30 सितंबर 2009

ओपन सॉर्स सॉफ्टवेयर

आज मैं आप लोगों को ओपन सॉर्स सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ | आप लोगों ने ओपन सॉर्स सॉफ्ट्वेर के बारे में सुना होगा, ओपन सॉर्स सॉफ्ट्वेर वो सॉफ्ट्वेर हैं जिनका सॉर्स कोड भी आपको मिलता है |
सॉर्स कोड :- (Source code) वह कोड जिससे सॉफ्टवेयर बना है | साधारणतया आपको सिर्फ सॉफ्टवेयर का executable कोड ही मिलता है | executable कोड की मदद से आप सॉफ्टवेयर का प्रयोग टू कर सकते है पर उसको अपने अनुसार बदल नही सकते , पर सॉर्स कोड से आप executable कोड बना सकते है |
हम में से अधिक्टर लॉग MICROSOFT ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं | क्या आपको पता है की MICROSOFT ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर का मूल्य कितना है?
Microsoft XP की पर्सनल कॉपी का मूल्य 8000/- रू. है |
Microsoft Vista Home Basic की पर्सनल कॉपी का मूल्य 13000/- रू. है |
यदि आप बिना लाइसेन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे है तो आप कानून की अवमानना कर रहे हैं |
अगर आपको पता चले की एक ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा भी है जिसके लिए आपको रू. नही देने होंगे ओर आप उसका प्रयोग बिना किसी कानून के अबमानना किए कर सकते है तो क्या आप उसका प्रयोग करना पसंद नही करेंगे?
ऐसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका नाम है LINUX (लिनक्स). लिनक्स एक ओपन सॉर्स सॉफ्टवेयर है | लिनक्स आपको वह सभी सुविधाएं देता है जो की XP या Vista देते हैं | लिनक्स को इन्स्टॉल करने का तरीका भी काफ़ी आसान है और आप किसी भी सिस्टम पर लिनक्स को इन्स्टॉल कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...