मित्रों मेरी इस धन कमाने से सम्बंधित सीरीज में कहीं भी यह लेख लिखना शामिल नहीं था क्यूंकि मैं सिर्फ कमाने से सम्बंधित लेखों पर ही ध्यान देना चाहता था, जिसके लिए मैंने कुछ मिश्रित प्लान किया है और आज वही आपके सामने प्रस्तुत करने की बारी थी, पर आप लोगों के ई-मेल, फोन तथा कमेंटों ने मेरे ऊपर एक तरह का दबाब बना दिया है और वह दबाब है "हिन्दी की सेवा"
मुझे पहली बार पता चला की इतनी बड़ी संख्या में लोग हिन्दी की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए आज प्रस्तुत है हिन्दी में सेवा तथा कमाई करने का फुल प्रूफ प्लान यह प्लान कभी फेल नहीं हो सकता ऐसा मेरा मानना है, तो देर किस बात की आइये देखते हैं की प्लान क्या है?
मित्रों कुछ बातें हर हिन्दी दिवस पर सुनता हूँ, आपने भी सुनी होंगी
- शर्म आनी चाहिए हिन्दी की सेवा का दम भरने वाली संस्थाओं को,
- क्या हिन्दी सिर्फ हिन्दी दिवस तक ही सीमित रहनी चाहिए, क्या अन्य दिनों में हिन्दी में कार्य नहीं किया जा सकता,
- इन फ़िल्मी सितारों की फिल्मों का बहिष्कार कर देना चाहिए क्यूंकि ये हिन्दी बोलना ही नहीं जानते (कलाकारों के नाम में नहीं लूँगा, उसके लिए आप हिन्दी दिवस के लेखों को ढूंढिए)
- क्या यही है हिन्दी अखबार, जिसमे आधे से ज्यादा शब्द इंग्लिश में होते हैं?
ऐसे लेखों से में नफरत करता हूँ, क्यूंकि ये सिर्फ लेख होते हैं इनसे कुछ किया नहीं जा सकता हो सकता है कि ऐसे लेख लिखने वाले लेखकों के पास हिन्दी का भला करने के लिए कोई आइडिया ना हो, पर क्या सच में ऐसा हो सकता है कि आपके दिल में कुछ करने की भावना हो और रास्ता ना मिले?
हिन्दी दिवस से कुछ याद आया, तब ब्लोगिंग में ज्यादा सक्रीय नहीं था अतः आज आप सभी के साथ शेयर कर देता हूँ
हिन्दी दिवस के अवसर पर मेरे ऑफिस में आयोजित प्रतियोगिताएं में मैंने भी कुछ जीता :) |
इसलिए मैं आज लाया हूँ आपके पास कुछ ऐसा जिसके जरिये आप ना सिर्फ हिन्दी की सेवा कर सकते हैं बल्कि कमा भी सकते हैं और उम्मीद है इस लेख को पूरा पढने पर आपके दिमाग में ये तो साफ हो जाये कि हिन्दी सेवा के लिए क्या करना है, पर एक नई समस्या आ जाये कि ये कैसे करना है, पर आप चिंता ना करें यदि आप चाहें तो मैं आपकी मदद करूंगा :)
पहले आपको कुछ सबूत देता हूँ जिससे आपको पता चले कि मैं जो कह रहा हूँ वह सच है, यह है मेरे यू-ट्यूब के चैनल की रिपोर्ट-
वैसे तो इस रिपोर्ट में कुछ ज्यादा समझाने लायक बात नहीं है पर कुछ बातें इसमें नोट करने लायक हैं-
- यूट्यूब पार्टनरशिप 14 फरवरी 2011 को मिली और यह रिपोर्ट 27 जुलाई 2011 तक की है, यानि कि यह रिपोर्ट 5 माह 12 दिन की है,
- इतने दिनों की कुल आय $48 है, यानि कि 2,121.60 रु., यानि कि प्रतिदिन 14 रु.
- हिन्दी के वीडियो होने के बाद भी यू. एस. से $२० की आय हुई है :) जो एक अच्छा संकेत है,
- सबसे आख़िरी वीडियो जो इस लिस्ट में दिख रहा है उसमे मैंने जानबूझ कर computer की स्पेलिंग गलत लिखी है, पर फिर भी उस वीडियो से $1 की आय हुई है, जबकि यह वीडियो गलत स्पेलिंग की वजह से यूट्यूब तथा गूगल में सर्च में नहीं आएगा
आप ही सोचिये कि जब मेरे मात्र 42 वीडियो जिनकी कुल लम्बाई मात्र 85 मिनट है और पूरी तरह से हिन्दी में हैं, यू-ट्यूब पर औसतन प्रतिदिन 14 रु. की आय कर रहे हैं तो यदि कुल 15 घंटे के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दें तो प्रतिदिन 150 रु. की आय यानि 4500 रु. प्रतिमाह की आय कहीं नहीं गई :)
यहाँ पर गौर करने लायक बात यह है कि 1 घंटे के वीडियो बनाने में कुल छह घंटे का समय लगता है, और पंद्रह घंटे के वीडियो बनाने में एक आम व्यक्ति को अपने ऑफिस के काम के बाद करीब दो माह का समय लगेगा, सिर्फ दो माह काम करके यदि 4500 रु. प्रति माह की आय निश्चित हो जाये तो यह कोई बुरा सौदा नहीं है
इस के लिए आपको क्या करना है?
चरण १: किसी भी विषय पर शिक्षाप्रद वीडियो (शिक्षाप्रद वीडियो के बारे में मेरे पास कुछ ऐसे आइडिया हैं जो सिर्फ गृहणियों के लिए ही हैं, यदि आप में से कोई बनाना चाहे तो कमेन्ट में मुझे बताएं, एक पूरा लेख सिर्फ इसी बिषय पर लिखने की कोशिश करूंगा) हिन्दी में बनाना शुरू कर दें, यकीन मानिए यह बहुत आसान तो नहीं है पर बहुत कठिन भी नहीं है, (यदि आप वीडियो बनाना सीखना चाहते हैं तो आप मुझे बताइए, आई.आई.टी. मुम्बई में आपको इसकी ट्रेनिंग दिला सकता हूँ) एक घंटे के वीडियो बनाने के बाद-
चरण २: एक वेबसाईट बना लें (इंग्लिश में), यदि एक पेज भी होगा तो भी चलेगा क्यूंकि आपको सिर्फ गूगल एडसेंस अकाउंट खोलना है, पहले कोशिश करें एक ब्लॉग बनाने का जिस पर पांच-छह इंग्लिश के लेख लिख दें और गूगल एडसेंस के लिए एप्लाई कर दें, आपको एडसेंस अकाउंट मिल जायेगा, बस उसके बाद ब्लॉग को ऐसा ही बना रहने दें
चरण ३: यूट्यूब पर अपने सभी वीडिओ अपलोड कर दें, और 10000 अवलोकन (view) होने का इंतज़ार करें, जिस दिन 10,000 बार आपके वीडियो देखे जा चुके हों उस दिन यू-ट्यूब पार्टनरशिप के लिए आवेदन कर दें, इसके लिए आपके पास गूगल एडसेंस अकाउंट होना जरूरी है जिसके लिए आपको चरण २ पूरा करना होगा
चरण ४: चाहें तो आराम करें चाहें और वीडियो बना कर यू-ट्यूब पर डालते रहें, सिर्फ गूगल एडसेंस अकाउंट के साथ ज्यादा छेड़खानी ना करें क्यूंकि जिस दिन आपका गूगल अकाउंट गया उस दिन यू-ट्यूब पार्टनरशिप भी गयी :(
मित्रो मैंने आपको इस लेख में बहुत सी बातें बता दीं हैं, हो सकता है आपको अब तक कमाई करने का तरीका समझ में आ गया होगा, पर कुछ सवाल भी आपके दिमाग में घूम रहे होंगे, उनको अपने दिमाग में ज्यादा देर तक घूमने ना दें, कमेन्ट में लिखें, आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयत्न करूंगा
schadenfreude the crispy garnish that tastes just like its name
मित्रो मैंने आपको इस लेख में बहुत सी बातें बता दीं हैं, हो सकता है आपको अब तक कमाई करने का तरीका समझ में आ गया होगा, पर कुछ सवाल भी आपके दिमाग में घूम रहे होंगे, उनको अपने दिमाग में ज्यादा देर तक घूमने ना दें, कमेन्ट में लिखें, आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयत्न करूंगा
schadenfreude the crispy garnish that tastes just like its name
एक बात उन लोगों को जिनके ई-मेल मेरे पास आये थे
जिस तरह की भावनाओं के साथ आपने अपने ई-मेल मेरे पास भेजे थे, उन भावनाओं को देख कर तो यही लग रहा था कि आप हिन्दी सेवा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं, आप लोगों ने लिखा था कि कितनी भी मेहनत करने के लिए तैयार हैं, मैं देखना चाहता हूँ कि लोग सिर्फ बोलना ही जानते हैं या करने की भी हिम्मत रखते हैं, आपको हर संभव मदद दूंगा, इसलिए आई.आई.टी. में प्रोफ़ेसर से बात भी कर ली है और वो वीडियो बनाना सिखाने के लिए वर्कशॉप कराने के लिए तैयार हैं, आप एक कदम उठाइये सफलता आपकी तरफ दो कदम उठायेगी, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं<- आंकड़े बोलते हैं, ब्लोगिंग से कमाई ^ब्लोगिंग से कमाई, मैं तैयार हूँ, आप?
योगेन्द्र पाल जी ,
जवाब देंहटाएंधन्यवाद इस जानकारी के लिए ....
आपने जिस कलेंडर विजेट के बारे मे बताया था उसे लगाने की कोसिश की पर वो ठीक से नहीं लग पाया, उसके नीचे सारे लेख की एक लिस्ट आ रही थी, जो आपके इस ब्लॉग पर लगे विजेट पर भी आ रही है .....
इसे कैसे हटाया जा सकता है , जैसे अपना ब्लॉग पर कलेंडर दिखाई देता है
सच में, बड़ी उपयोगी जानकारी है।
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंचलिए आज आप सभी को एक बात और बता दूं योगेन्द्र जी के कहा था की मैं भी ब्लोगेर्स को एडसेंस से कमाना सीखाऊँ. उसके लिए मैंने एक ही बात कही के जिसे सीखना हो मुझसे संपर्क खुद करेगा क्योंकि ब्लोजगत अब मुझे जानता है. देखें मेरे इस ब्लॉग को. यह जुड़ा है हिंदी ब्लॉग से लेकिन इसने मुझे बहुत कमा कर दिया है. आप लोग भी अपने हिंदी ब्लॉग के साथ ऐसी सेवाएँ जोड़ सकते हैं. ब्लॉगर को सहयोग भी मिलेगा और आप की कमाई भी.
जवाब देंहटाएंvisit blog
योगेन्द्र जी मैने गूगल adsence के लिए आवेदन किया पर् वो गूगल द्वारा रद कर दिया गया य फिर में कही फॉर्म भरने में गलती तो नहीं कर रहा कृपया मेरी सहायता करे आप मुजे अपनी इ मेल आई दी दे में आपसे संपर्क करना चाहता हू !मेरी सहायता जरुर करे योगेन्द्र जी
जवाब देंहटाएंयोगेन्द्र जी, उपेन्द्र शुक्लाजी की समस्या मुझे भी है गूगल ने हिंदी भाषा मैं मेरा ब्लॉग देख कर रिजेक्ट कर दिया एडसेंस को . वेसे मेरे ब्लॉग पर लोकल विज्ञापन कंपनी दवरा विज्ञापन लगा रखे है फिर भी एडसेंस का हिंदी से नाराजगी का क्या कारण हैं धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंwww.indiafun.co.in
लीजिये अब तो मासूम जी भी आपकी मदद के लिए आगे आ गए हैं, sone पर सुहागा, मासूम जी क्यूंकि अधिकतर ब्लोगर तकनीकी रूप से कमजोर हैं अतः आपसे गुजारिश है की एक लेख लिख कर सभी की मदद करें - धन्यवाद
जवाब देंहटाएं@रविन्द्र जी तथा उपेन्द्र शुक्ल जी: गूगल हिन्दी के ब्लॉग के लिए एड नहीं देता है, आप इंग्लिश में एक ब्लॉग बना लीजिये उस पर पांच छह इंग्लिश के लेख लिख कर गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर दीजिये, एक बार आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया तो उन एड को आप हिन्दी के ब्लॉग पर भी लगा सकते हैं, पर साथ में इंग्लिश के ब्लॉग पर भी लगा लीजिये, मैं तो पिछले दो साल से यही कर रहा हूँ मेरा अकाउंट तो गूगल ने बंद नहीं किया, हाँ एक बात और ध्यान रखिये की कभी भी खुद उन एड पर क्लिक मत कीजिये और ना ही अपने मित्रों से कहिये
उपयोगी जानकारी आभार।
जवाब देंहटाएंयोगेन्द्र जी,
जवाब देंहटाएंदेर से टिप्पणी कर रहा हूँ। आपने एक शर्त के आधार पर हिन्दी की सेवा को निश्चित कर लिया है। लेकिन आपकी यह मेहनत देखकर खुश हैं कि आपने मुंबई में वीडियो बनाना सीखने के लिए शिक्षक से बात भी कर ली। कितने लोग तैयार हुए? जानने की इच्छा है।
मैं साफ कहना चाहता हूँ कि मुंबई आकर सीखना सबके लिए आसान नहीं। आप चाहें तो इसकी आलोचना भी कर सकते हैं। लेकिन या वीडियो बनाना इतना भारी काम है कि इसके लिए पारम्परिक कक्षा में आना होगा? कहा जा सकता है कि बन तो सकता है लेकिन बेहतर के लिए आना होगा। मेरी बात का गलत या सीमित अर्थ न निकाला जाय। लेकिन मैं विज्ञापन जगत से थोड़ा दूर रहने वाला आदमी ठहरा। मैं क्या करूँ?
चंदन कुमार मिश्र जी,
जवाब देंहटाएंआलोचना नहीं करूंगा क्यूंकि मैंने लोगों को सेवा करने की बात करते हुए खूब देखा है पर सेवा करते हुए बहुत कम लोगों को देखा है :(
मैंने कुछ लोगों के ई-मेल को तथा उसमे किये गए कर्मठता के वादे को देखते हुए ही अपने अध्यापकों से बात की थी और वे लोग सहर्ष तैयार हैं उनको कोई आपत्ति नहीं है हालांकि मैं मानता हूँ कि सभी के लिए मुम्बई आना संभव नहीं है, अतः मैं अपने शहर "मैनपुरी" में शीघ्र ही एक दिन की वीडियो बनाने की वर्कशॉप आयोजित करूंगा, यदि कोई मथुरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, फतेहगढ़, एटा, अथवा फर्रुखाबाद में कोचिंग क्लास की व्यवस्था कर सकता है तो मैं आने के लिए तैयार हूँ, मुझे इसके लिए एक भी रूपया नहीं चाहिए सिर्फ एक शर्त है कि कोचिंग वाला भी एक भी रूपया नहीं लेगा, इस सम्बन्ध में जल्द ही एक ब्लॉग पोस्ट लिख कर सभी को बताऊँगा
यदि इस वर्कशॉप में भी कोई शामिल नहीं हो सकता है तो भी कोई बात नहीं मैं ब्लॉग पोस्टों में वीडियो बनाने के बारे में जानकारी देता रहूँगा, मैं हर संभव मदद के लिए तैयार हूँ क्यूंकि मैं लोगों का सेवा भाव देखना चाहता हूँ, मैं देखना चाहता हूँ कि जो कहते हैं वह करने की हिम्मत भी रखते हैं या नहीं? यदि इस बार भी मेरे सामने नकारात्मक परिणाम आये तो मैं मेरे द्वारा चलाये गए सभी मुफ्त शिक्षा के कार्यक्रम बंद कर दूंगा जब कोई सकारात्मक परिणाम ही नहीं आने वाला है तो व्यर्थ में अपने दिमाग को परेशान करने का क्या फायदा है?
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहम सांस रोक कर अगली कडी की प्रतीक्षा कर रहे हैं...
जवाब देंहटाएंब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
मैं अपने इन्दोर में ही रहते हुए यह वीडियो बनाना सीखना चाहूँगा । कृपया उपर्युक्त राह सुझाएँ.
जवाब देंहटाएंयोगेन्द्र पाल जी
जवाब देंहटाएंमैं पेशे से विडियो एडिटर हूं ओर मैं जानना चाहता हूं कि किस प्रकार की विडियो हम बना कर अपलोड कर सकते है, ओर ब्लाग बनाना जरूरी है अंग्रेजी में या हिन्दी में भी बना सकते है ऒर उसमें किस प्रकार के लेख होने चाहिये, मैने आज तक कोई ब्लाग नही बनाया है, आप मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी दे आपका बहुत धन्यवाद
योगेन्द्र पाल जी
जवाब देंहटाएंमैं पेशे से विडियो एडिटर हूं ओर मैं जानना चाहता हूं कि किस प्रकार की विडियो हम बना कर अपलोड कर सकते है, ओर ब्लाग बनाना जरूरी है, अंग्रेजी में या हिन्दी में भी बना सकते है ऒर उसमें किस प्रकार के लेख होने चाहिये, मैने आज तक कोई ब्लाग नही बनाया है, आप मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी दे आपका बहुत धन्यवाद
sach me upyogi gankari
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी
जवाब देंहटाएंयोगेन्द्र जी,
जवाब देंहटाएंनमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|
अच्छी प्रस्तुति जानकारी से भरपूर
जवाब देंहटाएंमै आपकी लेख पढ़ कर मै आश्चर्य में पड़ गया था.. हिन्दी ब्लॉगर में इस तरह से कमाया जाता है। पिछले साल मैने यू टयूब में प्रज्ञा विडियों वल्ड के नाम से बनाया हुँ। उसमें मेरे भाई के द्वारा डांस स्टेश शो में पार्टीसपेट किया हुआ विडीयों अपलोड किया था । मै इस ध्यान नही दिया था कि कितने लोग विडियों देख रहे है......मै जरुर एकाउंट में जाकर देखुंगा...अच्छा प्रतिक्रिया मिली तो मै फिर बढ़िया से बढ़िया विडियों अपलोड करुंगा ।
जवाब देंहटाएंमेरे को भी ब्लॉगर लिखने की इच्छा होती है। पढ़ाई के बीच मै फसा हुआ हुं समय निकाल नही पाता हुं..पहले की तरह कम्प्यूटर में ज्यादा नही बैठ पाता हुँ..ज्यादा बैठने से मेरी स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है कम से कम आधा धण्टा बैठ पाता हुँ...दो साल से कम्प्यूटर नॉलेज बढ़ाने क्रम कम हो गई है.... कम्प्यूटर ज्ञान बढ़ाने के क्रम में कम्प्यूटर संचार सूचना पत्रिका का अध्ययन करता हुँ..बस कम्प्यूटर में प्रैक्टिकल नही कर पा रहा हुँ फिर भी मै कोशिश करुंगा इन कमियों को दूर करने में... आपकी अच्छी ब्लॉगर होने के कारण कम्प्यूटर में समय बिताना पड़ा..
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंयोगेन्द्र जी,क्या वेब साईट बनाने के लिए कितना खर्चा लगेगा और पेज किस चीज़ का
जवाब देंहटाएंकृपया जल्दी जवाब दे
लक्ष्मीकांत जी,
हटाएंयह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनबाना चाहते हैं, इसमें कम से कम 5000/- रुपये का खर्चा आएगा, अधिकतम मूल्य आपकी जरूरत पर निर्भर करता है|
योगेन्द्र जी,क्या वेब साईट बनाने के लिए कितना खर्चा लगेगा और पेज किस चीज़ का
जवाब देंहटाएंकृपया जल्दी जवाब दे
योगेन्द्र जी बहुत ही अच्छा प्रयास है.धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी दी आपने ! और भी कमाई का कोई जरिया हो तो बताये ! मेरे ब्लॉग पर भी पधारे !
जवाब देंहटाएंhttp://hiteshnetandpctips.blogspot.com