द्विभाषी शिक्षा प्रणाली भारत में बहुत आम है लगभग सभी शिक्षा बोर्ड दो भाषाओं में शिक्षा देते हैं। इसके वावजूद हिन्दी माध्यम से पढ़ कर आये हुए विद्यार्थियों को कॉलेज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका अर्थ यह है की कहीं तो समस्या है द्विभाषी शिक्षा प्रणाली में कहीं तो कुछ गलत हो रहा है जिसका खामियाजा हमारे देश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
मैं इस समस्या की जड़ तक पहुँचने तथा उसे मिटाने का प्रयत्न कर रहा हूँ, मेरा शोध का विषय यही है। इसी विषय के अंतर्गत मुझे एक पोस्टर तैयार करना था जिसके जरिये लोग द्विभाषी शिक्षा प्रणाली के बारे में थोड़ी से जानकारी हासिल कर पायें। मैंने यह पोस्टर तैयार किया है, इस पोस्टर में चार बिन्दु हैं-
- क्या है द्विभाषी शिक्षा प्रणाली
- द्विभाषी शिक्षा प्रणाली का लक्ष्य क्या है
- कैसे दे सकते हैं द्विभाषी शिक्षा तथा
- द्विभाषी शिक्षा प्रणाली की कौन-कौन सी पद्धति हैं
![]() |
Bilingual Education Poster by +yogendra pal @TechFest2013 +IIT Bombay |
अगर आपको यह पोस्टर प्रिंट करवा कर अपने स्कूल अथवा कॉलेज में लगवाना है तो मुझे कमेन्ट में लिखिए मैं आपको हाई-रिजोल्यूशन फॉर्मेट दे दूंगा। बताइये मेरा पोस्टर कैसा लगा?