द्रुपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
द्रुपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

07 जुलाई 2011

क्यूँ नहीं आ रहे मेरे नये वीडियो?

मेरी पिछली पोस्ट में मैंने मेरे विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गयी वेबसाइट दिखाई थी, जिसके बाद "महेश बारमाटे" तथा "उपेन्द्र शुक्ल" जी ने द्रुपल सीखने की फरमाइश की है तथा मुझसे शिकायत भी की है कि
मैंने आपके यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रखा है पर काफी दिनों से आपने नये वीडियो ही अपलोड नहीं किये हैं

उनकी शिकायत जायज है मैं काफी दिनों से वीडियो अपलोड नहीं कर पाया हूँ पर उसके पीछे के कारण भी जानिए-

मैंने जनवरी में द्रुपल के वीडियो पूरी तरह तैयार कर लिए थे और उनको लॉन्च करने ही वाला था कि द्रुपल ने नया वर्जन द्रुपल ७ रिलीज कर दिया| अब छः घंटे के वीडियो बनाने में मुझे पूरे १ माह का समय लगा था जिस बीच अन्य कोई कार्य नहीं कर पाया था, द्रुपल ने बिना किसी पूर्व सूचना के नए वर्जन को रिलीज कर दिया और मेरी पूरी मेहनत तथा समय बर्बाद हो गया :(

उसके बाद मैंने ब्लोगिंग के वीडियो तैयार करना शुरू किया लगभग ३ घंटे के वीडियो तैयार होने के बाद एक दिन गूगल से खबर आई कि ब्लोगर का लुक बदल रहा है, नीचे पुराने तथा नये दोनों ही लुक दे रहा हूँ

ब्लॉगर का पुराना लुक

ब्लॉगर का नया लुक
अब आप इन दोनों लुक को देखिये और खुद ही सोचिये कि यदि में पुराने वाले लुक पर अपने सभी वीडियो रिकोर्ड कर दूँ तो नया लुक रिलीज होने के बाद किसी को समझ में आएगा कि मैं क्या सिखा रहा हूँ?

इस तरह मेरे ब्लोगिंग के बनाये हुए वीडियो भी बेकार हो गए हैं (नया लुक लॉन्च होने के बाद जो भी ब्लोगिंग से सम्बंधित वीडियो यू-ट्यूब पर पड़े हैं उनको निकलना होगा) और अब इंतज़ार कर रहा हूँ कि जल्दी से ब्लोगर अपना लुक पूरी तरह बदले तो मैं वीडियो बनाना शुरू करूं

अब बात करते हैं जी-मेल की  आज सुबह जी-मेल ने भी अपना लुक बदल लिया है, आप खुद ही देखिये-
जी-मेल का पुराना लुक
जी-मेल का नया लुक

सिर्फ इतना ही होता तब भी था एडवर्ड, एडसेंस, एनालिटिक सभी का लुक बदल रहा है और लगभग हर दूसरे ही दिन कुछ ना कुछ बदल दिया जाता है|
अब मैं नये वीडियो बनाने से पहले इंतज़ार कर रहा हूँ नये लुक के स्थाई होने का एक बार यह स्थाई हो जाए तो मैं आपके लिए वीडियो बना सकूं और आपकी शिकायत दूर कर सकूं|
कुछ और सूचना देना चाहूँगा - पिछले दिनों मेरे यू-ट्यूब चैनल ने 50,000 वीडियो देखे जाने का आंकड़ा पार कर लिया तथा मेरे चैनल के सब्सक्राइबर भी 100 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं, स्नेह बनाये रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया
मैं खुद ही चाहता हूँ कि आपको प्रतिदिन नये वीडियो उपलब्ध करवाऊं, जब तक इनका लुक बदल रहा है तब तक आप कुछ और सीख लीजिए सिर्फ मुझे बताइए कि आप क्या सीखना चाहते हैं तो मैं जल्द ही वीडियो बनाना शुरू कर दूँ वैसे भी बहुत दिन आराम कर चुका हूँ :)
साथ ही यदि आप इस लुक वाली समस्या का कोई उपाय बता सकते हैं तो भी जरूर बताइए क्यूंकि इसकी वजह से मुझे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है :(

05 जुलाई 2011

मेरे विद्यार्थियों की पहली वेबसाइट



प्रिय ब्लोगरों,

पिछले दिनों मैं मैनपुरी गया था, कुछ विद्यार्थियों को द्रुपल सिखाने| उम्मीद यह की थी कि विद्यार्थी अपने पैरों पर खड़े हो जायेंगे क्यूंकि द्रुपल आज की जरूरत है तथा इसमें रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं|

तीन विद्यार्थियों ने द्रुपल सीखने के लिए रजिस्टर कराया था श्रद्धेय जौहरी, रिजवान खान, तथा निखिल कुमार| सच कहूँ तो मुझे तीन भी ज्यादा ही लगे क्यूंकि मैनपुरी के विद्यार्थी यह सोच ही नहीं सकते कि वे मात्र 12 दिन के कोर्स में वेबसाइट बनाना सीख जायेंगे :)

पर मुझे विश्वास था कि वो ऐसा कर पाएंगे, पर मैं उनको यह बोल कर नहीं बताना चाहता था बल्कि चाहता था कि वो ऐसा खुद महसूस करें, इसलिए मैंने कोर्स खत्म करने के बाद उनको किसी रियल प्रोजेक्ट में कार्य करवाना ही उचित समझा|

और उनको एक अध्यापक की वेबसाइट बनाने का मौका दिया, आगे में क्या कहूँ आप खुद ही देख लीजिए जो वेबसाइट उन्होंने तैयार की है उसको आप इस लिंक पर जा कर देख सकते हैं - Raj Kumar Thenua | An Asst. Professor's Website

इस वेबसाइट को बनाने में मैंने इनकी किसी तरह की कोई मदद नहीं की, सिर्फ वेबसाइट की जरूरतों के बारे में चर्चा की तथा बाकी काम इन पर ही छोड दिया, क्या आप मानेंगे कि यह इनकी पहली वेबसाइट है?

यह दो पेज देखना मत भूलिए-

फोटो गैलरी


Event


उम्मीद है आपको यह वेबसाइट पसंद आयेगी, अब आप सभी से सिर्फ एक गुजारिश है, यदि आप भी किसी वेबसाइट को बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार मुझसे राय भी ले लें तथा स्व-रोजगार बढ़ाने में मेरी मदद करें|

यदि आप ठीक ऐसी ही या कुछ कुछ इसके जैसी वेबसाइट अपने लिए बनवाना चाहें तो यह मात्र 5000/- रु. प्रति बर्ष की कीमत पर उपलब्ध है|

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...