कल जो पोस्ट मैंने की थी उसमें पोडकास्ट बनाने वाले ब्लोगरों को टेढ़ा मेढ़ा हल सुझाया था, पर उस सुलझन में एक उलझन भी थी।
वह उलझन रवि रतलामी जी ने कमेन्ट में लिख भी दी। तो पेश है उस उलझन की सुलझन :)
उलझन क्या है? हमारे पास एक MP3 फ़ाइल है, इस MP३ फ़ाइल को यू-ट्यूब पर अपलोड करना है पर यू-ट्यूब तो MP३ फ़ाइल अपलोड करने ही नहीं देता।
सुलझन: किसी तरह से इस MP३ फ़ाइल को वीडियो में बदल दीजिये, इसके लिए एक वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हुए कुछ इमेज जोड़ दीजिये और बदल गया ऑडियो वीडियो में :)
पर वीडियो एडिटर पर काम करना भी सरदर्द होता है खास तौर पर तब जब हम व्यस्त हों। पर आजकल ऐसी वेबसाईट हैं जो आपके इस काम को बिना परेशानी के कर देंगी आपको सिर्फ एक इमेज और ऑडियो अपलोड करना है, और अपने यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन देनी है बस वीडियो बन कर अपने आप आपके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा।
अब बारी है इन वेबसाईट के बारे में जानने की-
मैं आपको एक वेबसाईट बताऊँगा क्यूंकि मैंने उसको प्रयोग करके देखा है- वेबसाईट है ट्यून्स-टू-ट्यूब यानी-
काम करना बहुत आसान है, एक बटन दी हुई है इस वेबसाईट पर उसे दबाइए और यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे दीजिये। बस फिर तो ऑडियो और इमेज अपलोड करनी है और हो गया आपका काम :)
ऐसी ही और भी बहुत सी वेबसाईट हैं जिनकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी। वैसे आप यदि किसी और टूल के बारे में जानते हैं तो कमेन्ट में हमें भी बताएं।
कैसी लगी जानकारी?
वह उलझन रवि रतलामी जी ने कमेन्ट में लिख भी दी। तो पेश है उस उलझन की सुलझन :)
उलझन क्या है? हमारे पास एक MP3 फ़ाइल है, इस MP३ फ़ाइल को यू-ट्यूब पर अपलोड करना है पर यू-ट्यूब तो MP३ फ़ाइल अपलोड करने ही नहीं देता।
सुलझन: किसी तरह से इस MP३ फ़ाइल को वीडियो में बदल दीजिये, इसके लिए एक वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हुए कुछ इमेज जोड़ दीजिये और बदल गया ऑडियो वीडियो में :)
पर वीडियो एडिटर पर काम करना भी सरदर्द होता है खास तौर पर तब जब हम व्यस्त हों। पर आजकल ऐसी वेबसाईट हैं जो आपके इस काम को बिना परेशानी के कर देंगी आपको सिर्फ एक इमेज और ऑडियो अपलोड करना है, और अपने यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन देनी है बस वीडियो बन कर अपने आप आपके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा।
अब बारी है इन वेबसाईट के बारे में जानने की-
मैं आपको एक वेबसाईट बताऊँगा क्यूंकि मैंने उसको प्रयोग करके देखा है- वेबसाईट है ट्यून्स-टू-ट्यूब यानी-
काम करना बहुत आसान है, एक बटन दी हुई है इस वेबसाईट पर उसे दबाइए और यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे दीजिये। बस फिर तो ऑडियो और इमेज अपलोड करनी है और हो गया आपका काम :)
ऐसी ही और भी बहुत सी वेबसाईट हैं जिनकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी। वैसे आप यदि किसी और टूल के बारे में जानते हैं तो कमेन्ट में हमें भी बताएं।
कैसी लगी जानकारी?
उपयोगी जानकारी, आभार।
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनाएं। पर ध्यान रहे, बदरंग न हो होली।
धन्यवाद
हटाएंआपको भी होली की हार्दिक शुभकामनायें
बहुत ही उपयोगी जानकारी...काम आयेगी।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद,
हटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनायें
बहुत ही काम की जानकारी दिए,उलझन भी दूर कर दिए आभार.
जवाब देंहटाएंआपको जानकारी पसंद आयी यही अच्छा है
हटाएंहोली की शुभकामनाएं
बढ़िया जानकारी ....और क्या हाल है योगेन्द्र भाई ! सब मज़े में ..
जवाब देंहटाएंआप सब को होली की शुभकामनायें!
स्वस्थ रहें @
जी हाँ सर मजे में हूँ
हटाएंआपको होली की हार्दिक शुभकामनायें
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएं--
रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!
बहुत बहुत धन्यवाद सर, आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनायें
हटाएंइस हौसला अफजाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंbahut badiya kaam ki jankari sir ji .....holi ki subh kaamnaye.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आलोक जी
हटाएंपिछली पोस्ट से भी और इस पोस्ट से भी जानकारी में वृद्धि हुई है।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद संजय जी
हटाएंnice jankari sir mere takniki blog ko bhi apne friend tk pahunchaye plz help me mere blog ka pata h
जवाब देंहटाएंwww.hiteshnetandpctips.blogspot.com
योगेन्द्र जी ,मेरे हिसाब से विंडो मूवी मेकर आसान तरीका हैं .
जवाब देंहटाएंHow to Convert A Mp3 File to Youtube Video.
इस बात से मैं सहमत नहीं हूँ, उसके पीछे कई कारण हैं-
हटाएं१. मूवी मेकर जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर हर कोई काम नहीं कर पाता है
२. मूवी मेकर सीखने का अपना एक लर्निंग कर्व है, टाइम-लाइन की जानकारी, क्लिप्स की समझ हर किसी में नहीं होती
३. मूवी मेकर win 7 & 8 में by default नहीं आता, अलग से इंस्टाल करना पड़ता है, इसके अलावा mac, linux के लिए उपलब्ध नहीं है
४. यू-ट्यूब के लिए किस फोर्मेट में, कितने बिट-रेट में, कितने फ्रेम रेट में वीडियो, ऑडियो बनायें सभी लोगों को इतनी जानकारी नहीं होती
५. वीडियो बन जाने के बाद उसको अपलोड करने के लिए ज्यादा बैंडविड्थ चाहिए, जबकि मेरे पोस्ट में बताये गए तरीके से बनाने पर सिर्फ ऑडियो और एक इमेज लायक बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है.
बाकी जिसको जिस टूल पर काम करना आता है उसको वह अच्छा लगता है और आसान भी :)