23 मार्च 2011

अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!

मेरी पिछली पोस्ट में मैंने व्यंग्य के माध्यम से ब्लोगिंग में टैग की महत्वता बताने का प्रयास किया था, और मुझे लगता है कि मैं काफी हद तक सफल भी हुआ हूँ क्यूंकि कई लोग सही टैग का प्रयोग करने लगे हैं |

आप में से कई लोगों ने सही टैग के प्रयोग के बारे में पूछा था, तो यह लीजिए आपके सवाल का जबाब, सबसे पहले बात करते हैं मुख्य श्रेणियों की,

मुख्य श्रेणी यानी कि पूरे चिट्ठे का ही वर्गीकरण यानी देख कर बताया जा सके कि यह पूरा का पूरा चिटठा ही किस वर्ग में आना चाहिए, मैंने कई न्यूज चैनल, ब्लॉग एग्रीगेटर, समाचार पत्र, पत्रिकाओं का विश्लेषण किया तथा इस नतीजे पर पहुंचा हूँ कि मुख्य श्रेणी निम्नलिखित हो सकतीं हैं

जीवन  शैली | मनोरंजन | तकनीकी | खेल | विज्ञान | विधि / न्याय | व्यापार | समाचार

अपना ब्लॉग लेखों के साथ-साथ उस लेख के साथ जुड़े टैग को भी खींच लेता है | अब तक अपना ब्लॉग पर लगभग 10000 टैग आ चुके हैं जो आप ब्लोगरों ने ही लिखे हैं, सभी टैग में से 2000 से कुछ ज्यादा टैग ऐसे हैं जो कि 1 से ज्यादा बार अलग-अलग ब्लोगरों ने अपने लेखो में प्रयोग किये हैं (आप उन टैग को यहाँ देख सकते हैं ) उन सभी टैग को मैंने इस श्रेणियों के अंतर्गत लगाने का प्रयत्न किया है, जिससे हिन्दी चिट्ठाजगत को भी एक नये मुकाम पर पहुँचाया जा सके | 

जीवन  शैली: वह चिट्ठे जो जीवन शैली से सम्बंधित विषयों पर लिखते हैं जैसे कि समाज, धर्म, रिश्ते, आध्यात्म, व्यक्ति, खान-पान, पार्टी, फैशन, सुंदरता, स्वास्थ्य, चर्चा तथा त्यौहार | इन सभी विषयों पर लिखे जा रहे चिट्ठों को जीवन -शैली के अंतर्गत रखा जाना चाहिए |

अगली श्रेणी जिसमे हमारे ब्लोगर सबसे ज्यादा लिखते हैं, वह है

मनोरंजन : ये वो चिट्ठे हैं जो समाज में "गुलाब"की स्थिती को मजबूती प्रदान करते हैं, इन चिट्ठों में खास तौर पर होलीवुड, टेलीविजन, फिल्म-समीक्षा, फ़िल्मी गीत, रंगमंच, गीत, गजल, शायरी, कविता, कहानी, हास्य, व्यंग्य चुटकुले तथा पहेली लिखे जाते हैं




ब्लोगरों के द्वारा लिखे गए सभी टैग को किसी बड़े समूह के अंदर रखने का प्रयत्न किया गया है जैसे कि यदि एक टैग है "मेरी कविता"तो उस टैग को "कविता" के अंदर रखा गया है, बेहतर होगा कि ऐसे मौकों पर ब्लोगर कम से कम एक मेजर टैग  (जो कि ऊपर दिए गए गुच्छों के अंदर छोटे फॉण्ट में लिखे गए हैं ) का प्रयोग जरूर करें |

कुछ  टैग सम्बंधित मेजर टैग के साथ नीचे दिए गए हैं, आगे से आप टैग बनाते समय अपने मन के जितने चाहें टैग लिखें पर कम से कम एक मेजर टैग (आपके लेख से सम्बंधित ही होना चाहिए) जरूर लिखें |

टैग: हिमाचल की कहानी             मेजर टैग: कहानी
टैग: दूसरी दुनियां की फिल्में       मेजर टैग: फिल्म, होलीवुड, फिल्म-समीक्षा इत्यादि

मेजर  टैग वो टैग हैं जो पाठक को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं, जैसे कि यदि पाठक होलीवुड की फिल्म को खोजेगा तो वह दूसरी दुनिया की फिल्म नहीं लिखेगा बल्कि सीधा-सीधा होलीवुड खोजेगा |

जहाँ टैग आपके चिट्ठे को खूबसूरती प्रदान करेंगे (मैं आगे आने वाले लेख में बताऊँगा कि कैसे आप अपने चिट्ठे को टैगों के जरिये एक नया रंग-रूप दे सकते हैं ) वहीं मेजर टैग आपके लेख को सभी ब्लॉग संकलक तथा एग्रीगेटरों में ज्यादा पढ़े जाने लायक बनायेंगे, और आपका लेख पहले की अपेक्षा ज्यादा पढ़ा जायेगा | आपके लेख अभी सिर्फ एक दिन (जिस दिन आपने लिखा) ही पढ़े जाते हैं पर मेजर टैग का प्रयोग करने से आपके लेख बाद में भी पढ़े जाने लगेंगे |

नीचे जो श्रेणियाँ दी गयीं हैं वो सिर्फ दो-चार ब्लोगरों के भरोसे ही जिन्दा हैं, पर आगे आने वाले समय में इन चिट्ठों के बढ़ने की संभावना भी है, कम लिखे जाने की वजह से इन श्रेणियों के अंदर के ज्यादा टैग निश्चित नहीं हो पाए हैं, जो कुछ भी निश्चित हुए हैं वह नीचे दिए गए हैं

तकनीकी : वह चिट्ठे जो तकनीक, प्रौधोगिकी के किसी भी क्षेत्र में लिख रहे हैं इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं अभी तक इसके अंतर्गत सिर्फ चार श्रेणियाँ ही निर्धारित हो पायीं हैं वह श्रेणियाँ हैं गैजेट, टिप्स / ट्रिक्स, ब्लोगिंग तथा सोशल नेटवर्क

निम्न श्रेणियों के अंतर्गत लिखने वाले चिट्ठे भी बहुत कम हैं, अतः इसके अंतर्गत किसी भी श्रेणी का निर्धारण नहीं हो पाया है | यदि आप इनमे से किसी भी श्रेणी में लिखते हैं तो जरूर बताएं जिससे आपके चिट्ठे को "अपना ब्लॉग" में सम्मिलित किया जा सके तथा अपने लेखों में जो आपको उचित लगता है उस टैग का प्रयोग जरूर करें, जिससे इन श्रेणियों के टैग भी निश्चित किये जा सकें |

विज्ञान : कमेन्ट में कुछ मेजर टैग सुझाएँ तथा उनका प्रयोग अपने लेखों में करना शुरू कर दें |

व्यापार: दुखद है कि इसश्रेणी के अंतर्गत अभी तक कोई भी चिटठा सम्मिलित नहीं हुआ है, यदि आपका कोई मित्र है जो इस श्रेणी में चिटठा लिखता हो तो उसको "अपना ब्लॉग" के बारे में बताएं तथा चिटठा सम्मिलित करने के लिए कहें, जिससे मेजर टैग का निर्धारण किया जा सके

समाचार : समाचार के अंतर्गत देश, विदेश, क्षेत्रीय श्रेणी आती है, परन्तु इसमें भी मेजर टैग का अभाव है, आप सुझाएँ |
अपनी  अगले लेख को प्रकाशित करने से पहले ध्यान दें - 

  1. बिना उपयुक्त टैग के अपने लेख को प्रकाशित ना करें, सेव कर सकते हैं
  2. टैग बनाते समय यह ध्यान रखें कि आपके लेख को किस मेजर टैग के अंदर आना चाहिए, मेजर टैग वह टैग है जो पाठक या इंटरनेट यूजर खोजते हैं (उदहारण यूजर "मेरी कहानी" नहीं खोजेगा वह सिर्फ "कहानी" खोजेगा )
  3. आप कितने भी टैग का प्रयोग करें पर कम से कम एक मेजर टैग का प्रयोग जरूर करें, अन्यथा आपका लेख लाखों लेखों के बीच खो जायेगा और असली पाठक उस लेख नहीं नहीं पहुंचेगा |
  4. यदि टैग चुनने में परेशानी आ रही है तो इस लिंक पर जायें, यहाँ २००० टैग हैं, यहाँ आपको ऐसा टैग जरूर मिल जायेगा जो आपके लेख के लिए उपयुक्त हो |
अभी भी टैग से सम्बंधित कोई समस्या हो तो कमेन्ट में लिखें, मैं हिन्दी ब्लोगिंग की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत हूँ और आपकी हर संभव मदद करूँगा|

24 टिप्‍पणियां:

  1. योगेन्द्र पाल जी

    इस बहुमुल्य जानकारी के लिये आभार!!

    यह मुख्य श्रेणिया : जीवन शैली | मनोरंजन | तकनीकी | खेल | विज्ञान | विधि / न्याय | व्यापार | समाचार
    उचित ही है जो विषय आधारित है।

    एक उपश्रेणि, विधा आधारित भी आवश्यक है जैसे- कथा,कहानी,लेख,निबंध,कविता,चर्चा,नाटक,जीवनी,इतिहास,हास्य लेख/कथा/कविता, लघु-कथा,बोध-कथा,प्रवास-वर्णन आदि आदि

    और अंत में आलेख का विषय-सार रूप टैग भी आ जाय तो पाठक बडी सरलता से वांछित विषय वस्तु पर पहूँच सकता है।

    कृपया बताएं कि इन लेबलों को स्टेप अनुसार नहीं जमाया जा सकता।
    जैसे, जीवन-शैली > आध्यात्मिक > बोध-कथा > अहंकार
    या, जीवन-शली > समाज > कविता > व्यंग्य > दहेज

    जवाब देंहटाएं
  2. इस बहुमुल्य जानकारी के लिये आभार|

    जवाब देंहटाएं
  3. लेबलों को स्टेप अनुसार से मतलब, ड्रोपडाउन मेनू की तरह। और हमारी समग्री की एक उसी प्रकार अनुक्रमणिका बन जाय जिसे हम साईड बार में अनुक्रमणिका की तरह सजा सकें?

    जवाब देंहटाएं
  4. आशा है,कई और लोगों का पथ-प्रदर्शन होगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर जानकारी !

    जवाब देंहटाएं
  6. अपनी पूरी कोशिश करूँगा ,आप से कुछ ज्ञान हासिल करने की!उम्मीद
    करता हूँ ,आप मेरा साथ देंगे |
    खुश और सेहतमंद रहें! ज्ञान बांटते रहें !
    अशोक सलूजा !

    जवाब देंहटाएं
  7. इस बहुमुल्य सुन्दर जानकारी के लिये आभार!

    जवाब देंहटाएं
  8. इस बहुमुल्य सुन्दर जानकारी के लिये आभार!

    जवाब देंहटाएं
  9. vigyan men GAURAIYA nam ka tag zaroor lagayen....please

    जवाब देंहटाएं
  10. आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी सरल भाव से प्रस्तुत करने की बधाइयाँ

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत जानकारीपूर्ण -आभार
    ब्लॉग शीर्षक में कृपया प्रौधौगिकी को प्रौद्योगिकी कर दें!

    जवाब देंहटाएं
  12. @सुज्ञ जी: यह सभी टैग जो आपने विधा के अंतर्गत बताये हैं इनको "मनोरंजन" के अंतर्गत रखा गया है |

    आपके २रे कमेन्ट का उत्तर: यह संभव है पर "अपना ब्लॉग" पर नहीं, आपके ब्लॉग पर यह किया जा सकता है, इसको भी अपनी आगे आने वाली किसी पोस्ट के अंदर बताऊँगा |

    @सलीम खान: टैग का प्रयोग मुझे नहीं करना है, मतलब में चाह कर भी टैग नहीं लगा सकता, यह कार्य आप ब्लोगरों को अपने लेख लिखते समय करना है जो टैग ज्यादा बार प्रयुक्त होगा उसको स्वतः ही सम्बंधित श्रेणी में जगह मिल जायेगी|, वैसे गौरैया विज्ञान की किस शाखा में आता है? भावुकता से दुनिया नहीं चलती


    @अरविन्द मिश्र जी: त्रुटि की ओर इशारा करने के लिए शुक्रिया, परिवर्तन कर दिए गए हैं|

    जवाब देंहटाएं
  13. योगेन्द्र जी,

    विषयवस्तु को विषयानुकूल एवं विधानुकूल सूचिबद्ध किया जा सके तो नेट पर एक उपयोगी अनुक्रमणिका तैयार हो जायेगी। और खोजकर्ता उपयुक्त कीवर्ड से आवश्यक सामग्री पा सकेगा।
    यदि यह व्यक्तिगत ब्लॉग्स पर सम्भव है तो आपके उस लेख का बेसब्री से इन्तज़ार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  14. थैंक गाड,आपने बुरा नहीं माना! :)

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे सर आपकी बात का बुरा क्यूँ मानूंगा, "विज्ञान प्रगति" से बहुत पुराना रिश्ता है इसी नाते आपकी इज्जत करता हूँ और विचारों में मतभेद संभव हैं पर बुरा मानना? असंभव|

    जवाब देंहटाएं
  16. ट्रैवेल यानि यात्रा ब्लॉगों की अलग श्रेणी होनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  17. आपका आभार/ धन्यवाद भाई जी,..आपने मेरे चक्षु खोल दिए यह जानकारी देकर..वर्ना में तो केवल...ब्लॉग लिखता चला जा रहा था जी..थेंक्स यू प्रभु जी...आगे भी ज्ञान देकर मार्गदर्शन करते रहिएगा...पुनः आभार/ स्वागत/ आभार..आपका अपना--पंडित दयानंद शास्त्री

    जवाब देंहटाएं
  18. sahi baten batane ke liye aabhar.kya mera paryavaran ka aalekh vigyan teg ke antargat aa sakta hai?
    samachar teg me mujhe lagta hai ki samayik teg joda ja sakta hai.baki jo aap theek samjhen.aabhar.

    जवाब देंहटाएं
  19. दाल-रोटी-चावल के ज़रिए यहाँ पहुँचे...जानकारीपूर्ण ब्लॉग है...पढ़ना शुरु कर दिया...आभार्

    जवाब देंहटाएं
  20. योगेन्द्र जी आपने हमारे जैसो के लिये कुछ नही सुझाया है

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...