12 मार्च 2011

फीड से सम्बंधित एक और समस्या और उसका समाधान

यह समस्या मैंने पहली बार देखी तो सोचा कि आप सभी से साझा किया जाए, हुआ ये कि "अपना ब्लॉग" पर कार्य कर रहा था, गिरिजेश राव जी ऑनलाइन दिखे तो उनसे चैट प्रारंभ कर दी, उन्होंने यह समस्या सामने रख दी,

समस्या थी कि उनके ब्लॉग की नई पोस्ट "अपना ब्लॉग" पर नहीं आ रहीं थीं, क्यूंकि "अपना ब्लॉग" पर मैंने कार्य किया है सो मुझे पता है कि ब्लागस्पाट की पोस्ट सिर्फ तब ही नहीं दिखाई देगी जब उसकी फीड में कोई समस्या हो , सो मैंने उनके ब्लॉग "चलते-चलते" की फीड जाँची, तो पता चला कि उन्होंने अपने ब्लॉग की फीड को फीड-बर्नर से बर्न किया हुआ था और फीडबर्नर ने 22/oct/2010 के बाद लिखी गयी किसी पोस्ट को अपडेट नहीं किया था, इतना तो तुरंत साफ़ हो गया कि समस्या फीडबर्नर की तरफ से है सो मैंने गिरिजेश राव जी से फीडबर्नर को जांचने के लिए कहा, पर वे फीडबर्नर से पूरी तरह अनजान थे, सो मैंने उनसे पासवर्ड की डिमांड की, पासवर्ड मिलने पर मैंने उनकी समस्या कैसे सुलझाई वह आपके सामने लिख रहा हूँ, उम्मीद है आपको फायदा होगा :)

step1: http://feeds.feedburner.com पर जायें
step 2: सम्बंधित फीड का चुनाव करें ("गिरिजेश राव" जी की फीड के लिए मैंने "चलते-चलते" को चुना)
step 3: edit feed details पर क्लिक करें (तीन टेक्स्ट बॉक्स खुल जायेंगे)
step 4: पहले टेक्स्ट बॉक्स में इस फीड का टाइटल होगा, इसको ऐसे ही छोड़ दें
step 5: दूसरे टेक्स्ट बॉक्स में असली फीड का पता भरा जाता है

ब्लागस्पाट के केस में यह http://<आपका ब्लॉग पता>/feeds/posts/default होता है जैसे कि मेरे इस ब्लॉग की फीड का पता http://yogendra-soft.blogspot.com/feeds/posts/default है,

इसको भरने के बाद (पहले से ही भरा हुआ था ) जब [Save Feed Details] बटन पर क्लिक किया तो निम्नलिखित मैसेज आया :

फीडबर्नर आपकी फीड को बर्न नहीं कर सकता क्यूंकि आपकी फीड का साइज 512K से ज्यादा है (जाहिर है मैसेज इंग्लिश में था)

फीड का साइज 512K पहुँचने की सम्भावना बहुत कम होती है, पर ऐसा किन स्थितियों में हो सकता है इस पर एक नजर डालते हैं -

1. यदि आप फीड में बहुत ज्यादा लेखों को सम्मिलित करते हैं तो,
2. यदि आप फीड में पूरे-पूरे लेख सम्मिलित करते हैं तो
3. यदि आप अपनी लेख में व्यर्थ की HTML का प्रयोग बहुत ज्यादा करते हैं तो (हालांकि इससे यह समस्या आने की सम्भावना उतनी नहीं है जितनी कि ऊपर के दोनों कारणों से )

यदि कारण 1 है तो तरीका बहुत आसान है,

दूसरे टेक्स्ट बॉक्स जिसमे असली फीड का पता भरा जाता है ( ऊपर step 5 देखें ) में फीड के पते के साथ "?max-results=3" भी जोड़ दें, जैसे कि यदि मेरे ब्लॉग में यह समस्या होती है तो समाधान के लिए मैं इस टेक्स्ट बॉक्स में
http://yogendra-soft.blogspot.com/feeds/posts/default के स्थान पर
http://yogendra-soft.blogspot.com/feeds/posts/default?max-results=3 लिखूंगा

ध्यान दें आप बाद की संख्या को बदल भी सकते हैं वैसे 10 ठीक रहता है, सामान्यतः ब्लोगर इसकी संख्या को 25 रखते हैं जो बहुत ज्यादा है, यह संख्या दिखाती है कि आप अपने कितने लेखों को इस फीड में शामिल करना चाहते हैं ?

यदि कारण 2 है तो भी आसान तरीका है,

अपने ब्लॉग की सेटिंग्स-> साइट फीड  में  जायें

ब्लोग्स फीड को अनुमति दें में "छोटा" विकल्प को चुनें

और [सेटिंग्स सहेंजें] बटन पर क्लिक करें

यह सेटिंग वैसे भी उपयोगी है, अधिकतर ब्लोगर की शिकायत रहती है कि "ब्लॉग एग्रीगेटर" उनकी पूरे लेख को दिखाते हैं जो कि गलत है | असल में ब्लॉग एग्रीगेटर फीड पर निर्भर रहते हैं यदि आपने पूरी पोस्ट को ही फीड में दिखा दिया तो ब्लॉग एग्रीगेटर कुछ नहीं कर सकता उसको आपकी फीड से जो कुछ मिलेगा वह उसको वैसा का वैसा दिखा देगा |

आपको और अधिक जानकारी इस लिंक पर मिल सकती है

उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी | आपके कमेन्ट हौसला बढ़ाने का कार्य करते हैं, यदि दे सकते हैं तो जरूर दीजिए, नहीं भी देंगे तो भी आपको जानकारियां मिलती रहेंगी :)

आप भी ब्लोगिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं अपने तकनीकी प्रश्न "अपना ब्लॉग फोरम पर पूछें, मेरी कोशिश रहेगी कि आपके सभी प्रश्नों का समाधान कर सकूं

5 टिप्‍पणियां:

  1. पाल जी, आपके ब्लॉग पर आकर काफी जानकारी मिली, भारतीय ब्लॉग लेखक मंच को आप जैसे होनहार लेखको की आवश्यकता है, हम चाहते है की आप हमारे मंच का टेक्नीकल विभाग संभाले, यदि हमारा अनुरोध स्वीकार है तो अपना पूरा विवरण फोटो सहित हमें मेल करे,........... हरीश सिंह -- संस्थापक/संयोजक " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" www.upkhabar.in/

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत उपयोगी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत उपयोगी जानकारी| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...