11 जुलाई 2011

यू-ट्यूब ने भी बदला रूप

गूगल+ (Google +) को लॉन्च करने, जी-मेल (G-mail) को नया रूप प्रदान करने तथा ब्लोगर (Blogger) के डैशबोर्ड को नये अंदाज में उतारने के बाद अब गूगल यू-ट्यूब (YouTube) को भी नये अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है

गुरूवार को यू-ट्यूब के ब्लॉग पर यू-ट्यूब के नये रूप के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, यह गूगल के द्वारा किया जा रहा एक प्रयोग है जिसको गूगल ने नाम दिया है "कोस्मिक पांडा" ( cosmic panda ), और मजेदार बात यह कि टेस्टिंग के लिए लॉन्च किये गए इस इंटरफेस को आप भी देख सकते हैं :)

यू-ट्यूब का नया इंटरफेस : गाइड 

इस पोस्ट में दिए गए चित्रों में दिए गए नंबरों के आधार पर पढते जाइये-
  1. वीडियो के पीछे के सफ़ेद रंग को गायब कर एक बहुत ही आकर्षक हल्का काला (स्लेटी) रंग लाया गया है जिससे वीडियो को देखने में परेशानी नहीं होती
  2. वीडियो को अलग अलग आकार में देखने के लिए कुछ आसान बटन प्रदान की गयीं हैं
  3. यदि आप चाहें तो वीडियो के नीचे कमेन्ट को हटा कर यू-ट्यूब द्वारा सुझाए गए वीडियो देख सकते हैं
  4. इस सर्च के नये बदले हुए रूप को देखिये, है ना मजेदार
  5. प्ले-लिस्ट को देखते समय आपको अगले तथा पिछले वीडियो पर जाने के लिए ये दो शानदार बटन उपलब्ध करवाए गए हैं
  6. प्ले-लिस्ट को देखते समय वीडियो के ठीक नीचे आपको उस प्ले-लिस्ट के सभी वीडियो के थंबनेल (छोटा रूप) दिखाई देंगे, जिससे वीडियो के चुनाव में आसानी रहती है (पहले ये लिस्ट पेज पर सबसे नीचे दिखाई जाती थी, जिस पर आसानी से नजर नहीं जाती थी)
  7. प्ले-लिस्ट को बहुत ही बेहतरीन थंबनेल के साथ दिखाया जा रहा है
  8. वीडियो के थंबनेल को अब पहले से बड़ा तथा आकर्षक दिखाया जा रहा है


हालांकि कुछ कमियां भी मुझे नजर आयीं जो इस प्रकार हैं-

  • यू-ट्यूब पार्टनर के लिए अब अपने चैनल को खास बनाने के लिए कुछ खास विकल्प मौजूद नहीं हैं
  • वीडियो के प्रोग्रेस बार को काफी पतला कर के दिखाया गया है जिससे वीडियो को आगे तथा पीछे करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है
  • वीडियो के पास दिखाया जाने वाला एड अब ज्यादा आकर्षक नहीं रहा और वह वीडियो देखते समय परेशान करता है 
  • यू-ट्यूब पर एड देने वालों को अब कम हिट मिलने की संभावना है 
पर कुल मिला कर यह रूप पहले के मुकाबले काफी बेहतर है जो वीडियो देखने का एक नया अहसास प्रदान करता है |

तो देर किस बात की आप भी यू-ट्यूब के इस नये रूप का आनंद लीजिए जाइये इस लिंक पर-
http://www.youtube.com/cosmicpanda और "Try it Out" बटन पर क्लिक कर दीजिए और हाँ अपना अनुभव बांटना मत भूलिएगा :)

14 टिप्‍पणियां:

  1. जानकारी के लिए आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. जानकारी के लिए आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. बेनामी7/11/2011 05:45:00 pm

    जानकारी के लिए आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया जानकारी के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. गूगल बाबा ने फेसबुक को पछाड़ने के लिये कमर कस ली है। बाकी सब भविष्य के गर्भ में छिपा है।

    जवाब देंहटाएं
  6. योगेन्द्र जी, मैंने आपके ब्लॉग पर फीड सब्सक्रिप्शन हेतु बटन, लिंक आदि ढूँढा पर मिला नहीं। सुझाव है कि ईमेल सब्स्क्रिप्शन के साथ ही फीड सब्सक्रिप्शन का भी बटन लगा लें।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया जानकारी के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  8. आपसे बातचीत करके तो मन प्रसन्‍न हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  9. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया

    @ई-पंडित जी: बटन को जल्द ही लगा दूँगा
    @अविनाश जी: आप से बात कर के मुझे भी बहुत अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  10. यूट्यूब अब पहले से ज्यादा अच्छा हो गया है,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत अच्छी जानकारी है।

    जवाब देंहटाएं
  12. यू टयूब पहले की अपेक्षा बेहतर हो गया है विडियों को डाउनलोड करने और मैनेज करने में असान लग रहा है......

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...