07 जुलाई 2011

क्यूँ नहीं आ रहे मेरे नये वीडियो?

मेरी पिछली पोस्ट में मैंने मेरे विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गयी वेबसाइट दिखाई थी, जिसके बाद "महेश बारमाटे" तथा "उपेन्द्र शुक्ल" जी ने द्रुपल सीखने की फरमाइश की है तथा मुझसे शिकायत भी की है कि
मैंने आपके यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रखा है पर काफी दिनों से आपने नये वीडियो ही अपलोड नहीं किये हैं

उनकी शिकायत जायज है मैं काफी दिनों से वीडियो अपलोड नहीं कर पाया हूँ पर उसके पीछे के कारण भी जानिए-

मैंने जनवरी में द्रुपल के वीडियो पूरी तरह तैयार कर लिए थे और उनको लॉन्च करने ही वाला था कि द्रुपल ने नया वर्जन द्रुपल ७ रिलीज कर दिया| अब छः घंटे के वीडियो बनाने में मुझे पूरे १ माह का समय लगा था जिस बीच अन्य कोई कार्य नहीं कर पाया था, द्रुपल ने बिना किसी पूर्व सूचना के नए वर्जन को रिलीज कर दिया और मेरी पूरी मेहनत तथा समय बर्बाद हो गया :(

उसके बाद मैंने ब्लोगिंग के वीडियो तैयार करना शुरू किया लगभग ३ घंटे के वीडियो तैयार होने के बाद एक दिन गूगल से खबर आई कि ब्लोगर का लुक बदल रहा है, नीचे पुराने तथा नये दोनों ही लुक दे रहा हूँ

ब्लॉगर का पुराना लुक

ब्लॉगर का नया लुक
अब आप इन दोनों लुक को देखिये और खुद ही सोचिये कि यदि में पुराने वाले लुक पर अपने सभी वीडियो रिकोर्ड कर दूँ तो नया लुक रिलीज होने के बाद किसी को समझ में आएगा कि मैं क्या सिखा रहा हूँ?

इस तरह मेरे ब्लोगिंग के बनाये हुए वीडियो भी बेकार हो गए हैं (नया लुक लॉन्च होने के बाद जो भी ब्लोगिंग से सम्बंधित वीडियो यू-ट्यूब पर पड़े हैं उनको निकलना होगा) और अब इंतज़ार कर रहा हूँ कि जल्दी से ब्लोगर अपना लुक पूरी तरह बदले तो मैं वीडियो बनाना शुरू करूं

अब बात करते हैं जी-मेल की  आज सुबह जी-मेल ने भी अपना लुक बदल लिया है, आप खुद ही देखिये-
जी-मेल का पुराना लुक
जी-मेल का नया लुक

सिर्फ इतना ही होता तब भी था एडवर्ड, एडसेंस, एनालिटिक सभी का लुक बदल रहा है और लगभग हर दूसरे ही दिन कुछ ना कुछ बदल दिया जाता है|
अब मैं नये वीडियो बनाने से पहले इंतज़ार कर रहा हूँ नये लुक के स्थाई होने का एक बार यह स्थाई हो जाए तो मैं आपके लिए वीडियो बना सकूं और आपकी शिकायत दूर कर सकूं|
कुछ और सूचना देना चाहूँगा - पिछले दिनों मेरे यू-ट्यूब चैनल ने 50,000 वीडियो देखे जाने का आंकड़ा पार कर लिया तथा मेरे चैनल के सब्सक्राइबर भी 100 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं, स्नेह बनाये रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया
मैं खुद ही चाहता हूँ कि आपको प्रतिदिन नये वीडियो उपलब्ध करवाऊं, जब तक इनका लुक बदल रहा है तब तक आप कुछ और सीख लीजिए सिर्फ मुझे बताइए कि आप क्या सीखना चाहते हैं तो मैं जल्द ही वीडियो बनाना शुरू कर दूँ वैसे भी बहुत दिन आराम कर चुका हूँ :)
साथ ही यदि आप इस लुक वाली समस्या का कोई उपाय बता सकते हैं तो भी जरूर बताइए क्यूंकि इसकी वजह से मुझे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है :(

8 टिप्‍पणियां:

  1. अभी तक तो ब्लॉगर का लुक नहीं बदला है।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया जानकारी के लिए .बाहर निकलो तो भान होता है बहुत कुछ हो रहा है ब्लॉग जगत में .

    जवाब देंहटाएं
  3. @प्रवीण जी: सभी के लिए नहीं बदला है सिर्फ कुछ ही लोगों को नया रूप दिखाया जा रहा है वो भी ड्राफ्ट में

    जवाब देंहटाएं
  4. जी जीमेल का नया लुक तो देख लिया है मैंने और ब्लॉगर के नए लुक को देखना बाकी है...

    जानकारी के लिए शुक्रिया.. !

    जवाब देंहटाएं
  5. योगेन्द्र जी में आपकी परेशानी समजता हू !इसीलिए आपके द्वारा जो विडियो बनाये जायेगे में उनका इन्तजार जरुर करुगा ! धन्यवाद मेरी शिकायत दूर करने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  6. apke prayash sarahneey hain.meri nazar men pahla hindi blog ka video apka nazar aya. bahut prerak hai. men bhee blogging karne men to utra nahi hoon par blog padta jaroor hoon.apni yah yatra jari rakhen aam hindi bhashee ko technology ka prayog karna sikhayen.
    sadar
    shubhkamnaon ahit,

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लॉगर का "लुक" बदल गया, अब उसका तो कुछ नहीं किया जा सकता, लेकिन हाँ, "ड्रूपल" के विषय में - "ओपनसोर्स सॉफ्टवेर" के नए "वर्ज़न" आते ही रहते हैं. लेकिन "इन्डसट्री" में एक नए वर्ज़न को स्थान मिलने में काफी समय लग जाता है. एक और सॉफ्टवेर है, ब्लेंडर - जिसके विडियो मैंने पहले अपलोड किये थे. नए वर्ज़न आने पर भी, लोग उन्हें देख रहे हैं, मेरे एक "सब्सक्राईबर" ने यह भी बताया कि उसे अभी पुराना वर्ज़न ही यूज़ करना पड़ेगा. सो आप अपने विडियो अवश्य अपलोड करें, ऎसी मेरी सलाह है :) इनकी बहुत समय तक उपयोगिता ख़तम नहीं होगी. मैं भी ड्रूपल ६ यूज़ कर रही हूँ, और आने वाले समय में अपनी वेबसाइट पर वर्ज़न अपग्रेड का मेरा कोई इरादा नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी परेशानी समझ रहा हूँ। मैं स्क्रीनकास्टिंग तो नहीं करता पर लेखों में स्क्रीनशॉट लगाता हूँ। कुछ समय बाद वेबसाइट का इंटरफेस बदल जाने से वे अप्रासंगिक हो जाते हैं।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...