18 मार्च 2011

पाठकों पर अत्याचार ना करें ब्लोगर

एक पाठक की तरफ से आप सभी ब्लोगरों को मेरा प्रणाम,
प्रिय ब्लॉगर

मैं एक पाठक हूँ, मैं पढ़ना चाहता हूँ अच्छे लेख पढ़ना चाहता हूँ, आज से १०-१२ साल पहले में अखबार, पत्रिकाएं पढ़ा करता था पर आज इंटरनेट ने मुझे पढ़ने की इतनी सामग्री दी है कि मन प्रसन्न हो जाता है| मैं अपना पूरा दिन सिर्फ पढ़ने में व्यतीत करता हूँ सब कुछ पढता हूँ कुछ छोड़ता नहीं, मैं पढ़ने में इतना व्यस्त रहता हूँ कि कभी भी टिप्पणी नहीं कर पाता मुझे लगता है कि टिप्पणी करूँगा उतनी देर में एक लेख और पढ़ लूँगा, इसके लिए आप सभी से क्षमा चाहूँगा पर मुझे लगता है कि आप मेरे जैसे पाठकों के लिए ही लिखते हैं तो यकीन मानिए कि मैं भी आपको सर आँखों पर बिठा कर रखता हूँ मेरे टिप्पणी ना करने को मेरी मजबूरी मानिये और क्षमा कीजिये |

मुझे आप सभी ब्लोगरों से एक शिकायत है वही लेकर उपस्थित हुआ हूँ, उम्मीद है आप मेरी शिकायत दूर करेंगे| मैं हमेशा पढता रहता हूँ सभी लोग मेरे इस पढ़ने की प्रवृत्ति के कायल हैं मेरी पत्नी भी, पर आप लोगों की वजह से मुझे उसके सामने शर्मिंदा होना पड़ा जानते हैं कैसे, बताता हूँ -

होली के दिन चल रहे हैं और मेरी पत्नी कुछ खास बनाना चाहती है उसकी सास यानी मेरी माँ ने उसे कुछ खास बनाने के लिए कहा है, पर उसे कुछ नया बनाना नहीं आता पाक-कला में निपुण है पर जितने भी पकवान बनाना वह जानती है सभी बना चुकी है नया क्या बनाये यह सोच कर वह परेशान थी, उसने हमसफ़र होने के नाते मुझे अपनी इस परेशानी के बारे में बताया तो मैंने कहा यह तो बच्चों वाली समस्या है अभी समाधान कर देते हैं आखिर मेरे पढ़ना कब काम आएगा? मैंने तुरंत ब्लॉग पर सर्च किया "खाना-खजाना" पर अफ़सोस सिर्फ कुछ ही ब्लॉग मेरे सामने आये इतने बर्षों में पढते-पढते मैंने ना जाने कितने ही अच्छे पकवानों के बारे में पढ़ा था जो कि हमारी ब्लॉगर बहनों ने लिखे थे पर वो सभी सर्च में नहीं थे, मुझे लगा जैसे कोई खजाना मेरे हाथ से चला गया है | मैंने तुरंत "हमारी वाणी", "ब्लोगप्रहरी", "अपना ब्लॉग" पर रुख किया संयोग से "अपना ब्लॉग" पर "जीवन शैली -> खान-पान" मिला पर उस पर क्लिक करते ही जैसे मेरे ऊपर बिजली गिरी, कुछ नहीं था वहाँ पर सिर्फ एक लेख था और वह मेरे काम का नहीं, मेरी पत्नी मेरी पढ़ने की प्रवृत्ति को ताना देती हुई चली गयी और मैं मुंह लटका कर बैठा हूँ, शांत, अपमानित, खुद को कोसता हुआ, ब्लॉगरों पर गुस्सा बहुत आ रहा है पर आप हैं तभी मैं हूँ, आप से ही मेरा अस्तित्व है सो खुल कर आप पर गुस्सा नहीं निकाल सकता, इसलिए एक छोटी से बात आप सभी ब्लोगरों को बताना चाहता हूँ

आप इनता बड़ा ब्लॉग लिखते हैं क्या उसमे छोटा सा सही टैग नहीं लिख सकते ? आखिर हमारी बहनों ने इतने अच्छे पकवानों को बनाने की विधि सिर्फ उन ब्लोगरों के लिए लिखी थी जो उस लेख पर कमेन्ट तो देंगे पर वह पकवान बना कर नहीं देखेंगे ? मेरे जैसे सच्चे पाठकों के लिए आप कुछ नहीं लिखते ? आखिर पढता तो सिर्फ मैं ही हूँ कितने टिप्पणीकारों ने आपके लेख को ठीक से पढ़ा होगा ? आज मुझे जरूरत है तो वही लेख मुझे नहीं मिल रहे आप लोगो की लापरवाही के कारण |

मेरे ज्ञान चक्षु खुल चुके हैं, अब मैं आप लोगों के भरोसे नहीं रहने वाला आप मेरे लिए लिखते ही नहीं तो मैं क्यूँ आप के लिखे को पढूं ? अपनी वेइज्जती करवाने के लिए ? क्या बिगड जाता आप लोगों का जो सही टैग (लेबल) लगा देते अपने लेखों को तो ?

फिर मैंने देखा कि जीवन-शैली -> त्यौहार में क्या सभी त्यौहारों के लेख आ रहे हैं? वहाँ भी नहीं थे इक्का दुक्का लेखों को छोड़ कर, पिछले ६-७ दिनों से मैंने होली के कितने लेख पढ़े पर वो सब खो गए एक भी नहीं है सही जगह |  जीवनशैली -> चर्चा में भी कुछ नहीं था, जबकि इतनी चर्चा "ब्लॉग-वार्ता" और ना जाने क्या क्या चलता ही रहता है |
कविता, आहाहा मैं कितनी अच्छी कविताये रोज पढता हूँ, पर जब मनोरंजन -> कविता में गया तो वहाँ बहुत कम कवितायेँ थीं सिर्फ कुछ ही अच्छे लेखक मेरा ध्यान रख रहे हैं उनमे एक रविरतलामी जी प्रमुख हैं मैंने देखा कि उन्होंने अपने ब्लॉग पर टैग के बारे में काफी कुछ लिखा है और अपने सभी लेखों में सही टैग का प्रयोग कर रहे हैं, पर अफ़सोस कि वो व्यंजन के बारे में नहीं लिखते :(

आप सभी को मेरा अपमान कराने के लिए शुक्रिया!! जो शादी के इतने साल तक नहीं हुआ वह आज हो गया,

फिर भी मैं आपका सम्मान करता हूँ , आप की लेखकों की वजह से ही पाठकों का वजूद है पर पाठकों पर अत्याचार करना बंद कीजिये और अपने लेखों में सही टैग का प्रयोग कीजिये, कुछ टैग मैं आपको यहाँ दे रहा हूँ जो "अपना ब्लॉग" ने उपलब्ध कराये हैं और हो सकता है भविष्य में "हमारी वाणी" तथा "ब्लोगप्रहरी" भी इनका उपयोग करने लगे

खेल के अंतर्गत -
जीवन शैली के अंतर्गत - समाज, रिश्ते, आध्यात्मिक, व्यक्ति, खान-पान, पार्टी, फैशन, सुंदरता, स्वास्थ्य, चर्चा, त्यौहार
मनोरंजन के अंतर्गत- हॉलीवुड, टेलीविजन, फिल्म समीक्षा, फ़िल्मी गीत, रंगमंच, गीत, गजल, शायरी, कविता, कहानी, कार्टून, हास्य, पहेली
तकनीकी के अंतर्गत - गैजेट, टिप्स/ट्रिक्स, सोशल नेटवर्क
विज्ञान -
विधि/न्याय -
समाचार -
व्यापार -

प्लीज प्लीज प्लीज आगे से सही टैग का प्रयोग कीजिये, मान लीजिए कि आपने होली के किसी खास पकवान के बारे में एक लेख लिखा है तो उस लेख में "त्यौहार, होली, पकवान, व्यंजन, खाल-पान, हिंदू-त्यौहार"  इन टैग का प्रयोग कीजिए यकीन मानिए मेरे जैसे सच्चे पाठकों को इससे बहुत फायदा होगा और आपको दुआएं मिलेंगीं

गुस्से मैं यदि कुछ ज्यादा कह दिया तो क्षमा प्रार्थी हूँ

आपका पाठक

21 टिप्‍पणियां:

  1. योगेन्द्र पाल जी,
    सार्थक उलहाना है आपका, सही श्रेणि निर्धारित करने के कुछ की-वर्ड से भी मदद करें। ताकि एक शब्द में विषय स्पष्ठ हो जाय्।

    धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  2. @सुज्ञ जी: बहुत जल्द यही करने वाला हूँ, इस लेख में भी अंत में कुछ श्रेणी निर्धारित की हैं, साथ में यदि आप लोग भी सुझाएँ तो बहुत जल्द यह हो जायेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी उलाहना अच्छी लगी , लेकिन समझ नहीं आया की क्या करना होगा , और कैसे ?

    जवाब देंहटाएं
  4. बात तो सही कही है, पर मानक टैग की जानकारी सभी पाठकों को नहीं होती। बहुत से लोग इन्‍हें लगाना भी नहीं चाहते। पता नहीं क्‍यों।

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या label और tag में कोई फर्क होता है? या दोनों सेम होते हैं? कृपया बताएं.

    www.mydunali.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. @मलखान जी: दोनों एक ही बात है, असल में जब हम हिन्दी में ब्लोगर पर कार्य कर रहे होते हैं तो लेबल लिखा आता है, इसलिए मैंने लेबल का उल्लेख भी किया क्यूंकि संभवतया अधिकतर लेखक हिन्दी में ही ब्लोगर का प्रयोग करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय श्रीयोगेन्द्र पालजी,

    सभी ब्लॉगर्स को उनकी ग़लती से अवगत कराने के लिए आपका धन्यवाद ।

    आपके रसोई की महारानीजी (अर्धांगिनीजी) ने भी आज सभी का मार्गदर्शन करवाया, उनका भी बहुत धन्यवाद ।

    हरएक अच्छा पाठक,अच्छा विद्वान लेखक होता है,यह आपके लेखसे सिद्ध होता है ।

    बहुत बढ़ाई ।

    मार्कण्ड दवे ।

    mktvfilms

    जवाब देंहटाएं
  8. @Markand Dave

    श्रीमान जी, यह लेख मैंने एक पाठक की दृष्टि से लिखा है, सौभाग्य से मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है :)

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छी सलाह है। एक बार मेरी बात इस सिलसिले मे हमारी वाणी वालों से हुई थी। अगर ध्यान दिया जाए तो अधिकतर ब्लॉग की सामग्री को अधिकतम दस टैगों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  10. @कुमार राधारमण जी,

    वह टैग यहाँ बताएं तो अति उत्तम होगा

    जवाब देंहटाएं
  11. ब्लागों से बाहर भी हिंदी की एक व्यापक दुनिया है। आपकी सुविधा के लिये कुछ व्यंजन यहाँ - http://www.abhivyakti-hindi.org/rasoi/index.htm
    और कुछ यहाँ देखें- http://www.abhivyakti-hindi.org/rasoi/holikepakwan.htm

    जवाब देंहटाएं
  12. मै इसे सलाह मान कर चल रहा हूँ..उचित सलाह.

    जवाब देंहटाएं
  13. i am agree with you dost ji
    होली वही जो स्वाधीनता की आन बन जाये
    होली वही जो गणतंत्रता की शान बन जाये
    भरो पिचकारियों में पानी ऐसे तीन रंगों का
    जो कपड़ो पर गिरे तो हिंदुस्तान बन जाये
    होली की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  14. बच्चों पर आपको गुस्सा नहीं आएगा ..... नहीं ना :) होली की शुभकामनायें...... हैप्पी होली

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ..... उलाहना जायज़ है..... होली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  16. bahut hi achchhi bat aapne bataya. aabhar. vaise aapko pakwan yaha par mil sakte hai....... http://nishamadhulika.com/

    जवाब देंहटाएं
  17. एकदम सही प्वाएंट है, लेकिन उपलब्ध ऑप्शंस में से ही चुनने की अनिवार्यता के चलते बहुत बार कन्फ़्यूज़न हो जाता है। विकल्प ज्यादा होने चाहियें।

    शुभ होली।

    जवाब देंहटाएं
  18. होली के अवसर पर एक बार तो आपने सब की हवा बंद ही करवा दी, काल्पनिक बीवी के तेवर दिखा कर :-)
    आने वाला समय आपके सपने को सच मे बदले, खुशियों के साथ।

    जवाब देंहटाएं
  19. उचित उलाहना है.
    संक्षिप्त रूप से टैग को पोस्ट के विषय के अनुसार श्रेणीबद्ध करने का टूल समझना चाहिए. वर्डप्रेस में यह सुविधा अलग से है. ब्लॉगर में टैग सुविधा को विषयगत श्रेणी की तरह दिखाने के लिए अपने लेखन के विषय के अनुसार आठ दस टैब/श्रेणी बना लें जैसे
    कविता
    आलेख
    संस्मरण
    व्यंजन
    फोटोग्राफी
    स्वास्थ्य
    सरोकार
    घर परिवार
    आदि आदि

    पोस्ट प्रकाशित करते समय पोस्ट के विषय के अनुसार इनमे से एक टैग चुन लें इस तरह से आपके ब्लॉग पर टैगों की भरमार नहीं होगी वरन पता भी चल जाएगा कि फलाँ विषय पर कितनी पोस्टें हैं. वर्डप्रेस पर यह सुविधा अलग से है. एक नमूना यहाँ देख सकते हैं
    http://singhanita.wordpress.com

    जवाब देंहटाएं
  20. ह्म्म्म!! टैगिंग पर हम भी ज्यादा ध्यान नही देते. देखता हूँ.. आज सुधार कार्यक्रम चलाना पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...