13 फ़रवरी 2011

ऑडियो पोस्ट: टूलबार तथा ब्लॉगर

यह एक ऑडियो पोस्ट है, नीचे दिए गए प्लेयर को प्ले कीजिये इसमें मैंने एक महत्वपूर्ण बिषय जो कि तकनीकी जानकारी ना/कम रखने वाले ब्लोगरों के लिए है, पर अपने विचारों को व्यक्त किया है- उम्मीद है कि ब्लोगरों को इससे लाभ होगा, यदि आपका कोई सवाल है तो आप यहाँ लिख सकते हैं, मैं कोशिश करूँगा आपकी समस्याओं का समाधान करने का|



इस ऑडियो को यहाँ से डाउनलोड करें

इस ऑडियो से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक:

सुशील जी का प्रश्न ऑर उसका उत्तर यहाँ देखें, मेरे ब्लागस्पाट.कॉम ब्लॉग नहीं खुल रहे हैं

अपने ब्लोगिंग से सम्बंधित सवाल यहाँ पूछें: अपना ब्लॉग़-ब्लोगिंग फोरम

सुशील जी का ब्लोगर प्रोफाइल

12 फ़रवरी 2011

ऑडियो पोस्ट: प्रोग्रामिंग कैसे सीखें?

यह एक ऑडियो पोस्ट है, नीचे दिए गए प्लेयर को प्ले कीजिये इसमें मैंने प्रोग्रामिंग कैसे सीखें बिषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया है- उम्मीद है कि विद्यार्थियों को इससे लाभ होगा, यदि आपका कोई सवाल है तो आप यहाँ लिख सकते हैं, मैं कोशिश करूँगा आपकी समस्याओं का समाधान करने का|


07 फ़रवरी 2011

ब्लोगरों के लिए एक महत्वपूर्ण बात

"अपना ब्लॉग" पर कार्य करते वक्त मुझे ब्लोगरों के द्वारा की जाने वाली कुछ मुख्य गलतियों का पता चला है जिससे मैं आप सभी को आगाह करना चाहता हूँ, जिससे आप सभी अपने ब्लॉग में सुधार कर सकें|

आज समय की कमी के वजह से [कल मेरा पेपर है :( ] तो सिर्फ एक ही गलती के बारे में बताऊँगा जो सबसे महत्वपूर्ण है

क्या आप जानते हैं? आपके ब्लॉग पर मुख्यतः २ फीड होती हैं, पहली फीड आपकी पोस्ट की होती है तथा दूसरी फीड आपके ब्लॉग पर आने वाले कमेन्ट की होती है|

ब्लॉग फीड सामान्यता इस अड्रेस पर पाई जाती है : http://[आपका ब्लॉग एड्रेस]/feeds/posts/default
कमेन्ट की फीड सामान्यता इस एड्रेस पर पाई जाती है : http://[आपका ब्लॉग एड्रेस]/feeds/comments/default

उदहारण के तौर पर इस ब्लॉग की फीड के पते हैं-
http://yogendra-soft.blogspot.com/feeds/posts/default
http://yogendra-soft.blogspot.com/feeds/comments/default

पहली गलती कुछ ब्लोगरों ने की हैं अपने ब्लॉग की फीड को री-डाइरेक्ट करने की, याद रखिये कि आपके ब्लॉग की फीड री-डाइरेक्ट करने का अर्थ है अपने ब्लॉग को एग्रीगेट होने से रोकना यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही बुरा है, इससे आपके ब्लॉग की ना सिर्फ पॉपुलरिटी रुकेगी बल्कि दूसरी साईट को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपने नया लेख लिखा है|

इस गलती को कैसे सुधारें (इस पर एक सचित्र गाइड जल्द ही "अपना ब्लॉग" पर तैयार करूँगा पर फिलहाल सिर्फ शब्दों में समझें):

अपने ब्लॉग की सेटिंग पेज पर जाएँ, तथा साईट फीड विकल्प का चुनाव करें, इसमें आपको दूसरा टेक्स्ट बॉक्स अपने ब्लॉग की फीड को री-डायरेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है, देखिये कि इसमें कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए, सामान्यता यह बॉक्स खाली होना चाहिए| यदि आपने फीड-बर्नर का प्रयोग किया है तो यहाँ पर फीड बर्नर से आपकी फीड के लिए मिला एड्रेस भरा जाएगा |

सबसे पहले अपने ब्लॉग की फीड को जांचे, उसके लिए अपने ब्लॉग की फीड का पता  ब्राउसर के एड्रेस बार में टाइप कर दें,

आपके ब्लॉग की फीड 
इंटरनेट एक्सप्लोरर पर : आपके ब्लॉग के पोस्ट को दिखायेगी
मोजिला फायर फोक्स पर : आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करने की कोशिश करेगी
ओपेरा पर : आपके ब्लॉग के पोस्ट को बहुत खूबसूरत तरीके से दिखायेगी
क्रोम पर: आपके ब्लॉग के पोस्ट को xml फॉर्मेट में दिखायेगी
यदि आपने फीडबर्नर की सदस्यता ले रखी है तो: सभी ब्राउसर पर फीडबर्नर का पेज आपके ब्लॉग पर लिखे लेखों के साथ दिखाई देगा

यदि ब्राउसर आपके ब्लॉग की फीड को ऊपर बताए गए तरीके से दिखता है तो सब कुछ ठीक है और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है|

पर यदि कुछ और लिखा आता है (कल किसी ब्लोगर की फीड को ब्राउसर पर पेस्ट करने पर यह लिखा आ रहा था invalid content type www.google.com जांचने पर पता चला कि उन्होंने अपने ब्लॉग की फीड को www.google.com पर री-डायरेक्ट कर रखा था) तो आपके ब्लॉग की फीड में सुधार की आवश्यकता है, तरीका बहुत ही आसान है, री-डायरेक्ट के बॉक्स को खाली रखना है उसमे कुछ लिखना नहीं है|


आप सभी को ज्ञात है कि "अपना ब्लॉग" एग्रीगेटर बन कर तैयार हो गया है और आप सभी अपना ब्लॉग इसमें शामिल कर सकते हैं, पर याद रहे कि अपना ब्लॉग जोड़ने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा (अपना अकाउंट पर खता बनाने का तरीका आपको इस गाइड में मिल जायेगा) एक और खुशखबरी देना चाहूँगा कि "अपना ब्लॉग" को अभी मात्र 15 दिन ही हुए हैं और अलेक्सा में इसकी भारतीय रैंक १ लाख के निकट पहुँच चुकी है जो इस बात को दर्शाता है कि आप सभी लोगों ने इसको कितना पसंद किया है|


उम्मीद है कि आपको इस लेख से कुछ फायदा पहुंचा होगा, आपको ब्लॉग से सम्बंधित कोई भी मदद चाहिए तो जरूर बताएं, और साथ में यह भी बताएं कि आप "अपना ब्लॉग" पर फोरम चाहते हैं या नहीं, यूं तो सभी ब्लोगर ने हाँ में जबाब दिया है पर ब्लोगप्रहरी का फोरम खाली पड़ा रहने की वजह से मुझे फोरम बनाने के बारे में सोचना पड़ रहा है, फोरम के लिए अपने विचार रखें धन्यवाद|

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...