youtube लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
youtube लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

24 मार्च 2013

MP3 से वीडियो बिना ज्यादा मेहनत किये

कल जो पोस्ट मैंने की थी उसमें पोडकास्ट बनाने वाले ब्लोगरों को टेढ़ा मेढ़ा हल सुझाया था, पर उस सुलझन में एक उलझन भी थी।

वह उलझन रवि रतलामी जी ने कमेन्ट में लिख भी दी। तो पेश है उस उलझन की सुलझन :)

उलझन क्या है? हमारे पास एक MP3 फ़ाइल है, इस MP३ फ़ाइल को यू-ट्यूब पर अपलोड करना है पर यू-ट्यूब तो MP३ फ़ाइल अपलोड करने ही नहीं देता।

सुलझन: किसी तरह से इस MP३ फ़ाइल को वीडियो में बदल दीजिये, इसके लिए एक वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हुए कुछ इमेज जोड़ दीजिये और बदल गया ऑडियो वीडियो में :)

पर वीडियो एडिटर पर काम करना भी सरदर्द होता है खास तौर पर तब जब हम व्यस्त हों। पर आजकल ऐसी वेबसाईट हैं जो आपके इस काम को बिना परेशानी के कर देंगी आपको सिर्फ एक इमेज और ऑडियो अपलोड करना है, और अपने यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन देनी है बस वीडियो बन कर अपने आप आपके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा।

अब बारी है इन वेबसाईट के बारे में जानने की-

मैं आपको एक वेबसाईट बताऊँगा क्यूंकि मैंने उसको प्रयोग करके देखा है- वेबसाईट है ट्यून्स-टू-ट्यूब यानी-

काम करना बहुत आसान है, एक बटन दी हुई है इस वेबसाईट पर उसे दबाइए और यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे दीजिये। बस फिर तो ऑडियो और इमेज अपलोड करनी है और हो गया  आपका काम :)

ऐसी ही और भी बहुत सी वेबसाईट हैं जिनकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी। वैसे आप यदि किसी और टूल के बारे में जानते हैं तो कमेन्ट में हमें भी बताएं।

कैसी लगी जानकारी? 

30 जुलाई 2011

हिंदी में कमाई का फुल प्रूफ प्लान

मित्रों मेरी इस धन कमाने से सम्बंधित सीरीज में कहीं भी यह लेख लिखना शामिल नहीं था क्यूंकि मैं सिर्फ कमाने से सम्बंधित लेखों पर ही ध्यान देना चाहता था, जिसके लिए मैंने कुछ मिश्रित प्लान किया है और आज वही आपके सामने प्रस्तुत करने की बारी थी, पर आप लोगों के ई-मेल, फोन तथा कमेंटों ने मेरे ऊपर एक तरह का दबाब बना दिया है और वह दबाब है "हिन्दी की सेवा"

मुझे पहली बार पता चला की इतनी बड़ी संख्या में लोग हिन्दी की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए आज प्रस्तुत है हिन्दी में सेवा तथा कमाई करने का फुल प्रूफ प्लान यह प्लान कभी फेल नहीं हो सकता ऐसा मेरा मानना है, तो देर किस बात की आइये देखते हैं की प्लान क्या है?

मित्रों कुछ बातें हर हिन्दी दिवस पर सुनता हूँ, आपने भी सुनी होंगी
  1. शर्म आनी चाहिए हिन्दी की सेवा का दम भरने वाली संस्थाओं को,
  2. क्या हिन्दी सिर्फ हिन्दी दिवस तक ही सीमित रहनी चाहिए, क्या अन्य दिनों में हिन्दी में कार्य नहीं किया जा सकता,
  3. इन फ़िल्मी सितारों की फिल्मों का बहिष्कार कर देना चाहिए क्यूंकि ये हिन्दी बोलना ही नहीं जानते (कलाकारों के नाम में नहीं लूँगा, उसके लिए आप हिन्दी दिवस के लेखों को ढूंढिए)
  4. क्या यही है हिन्दी अखबार, जिसमे आधे से ज्यादा शब्द इंग्लिश में होते हैं?
ऐसे लेखों से में नफरत करता हूँ, क्यूंकि ये सिर्फ लेख होते हैं इनसे कुछ किया नहीं जा सकता हो सकता है कि ऐसे लेख लिखने वाले लेखकों के पास हिन्दी का भला करने के लिए कोई आइडिया ना हो, पर क्या सच में ऐसा हो सकता है कि आपके दिल में कुछ करने की भावना हो और रास्ता ना मिले?

हिन्दी दिवस से कुछ याद आया, तब ब्लोगिंग में ज्यादा सक्रीय नहीं था अतः आज आप सभी के साथ शेयर कर देता हूँ
हिन्दी दिवस के अवसर पर मेरे ऑफिस में आयोजित प्रतियोगिताएं में मैंने भी कुछ जीता :)

इसलिए मैं आज लाया हूँ आपके पास कुछ ऐसा जिसके जरिये आप ना सिर्फ हिन्दी की सेवा कर सकते हैं बल्कि कमा भी सकते हैं और उम्मीद है इस लेख को पूरा पढने पर आपके दिमाग में ये तो साफ हो जाये कि हिन्दी सेवा के लिए क्या करना है, पर एक नई समस्या आ जाये कि ये कैसे करना है, पर आप चिंता ना करें यदि आप चाहें तो मैं आपकी मदद करूंगा :)

पहले आपको कुछ सबूत देता हूँ जिससे आपको पता चले कि मैं जो कह रहा हूँ वह सच है, यह है मेरे यू-ट्यूब के चैनल की रिपोर्ट-

वैसे तो इस रिपोर्ट में कुछ ज्यादा समझाने लायक बात नहीं है पर कुछ बातें इसमें नोट करने लायक हैं-
  • यूट्यूब पार्टनरशिप 14 फरवरी 2011 को मिली और यह रिपोर्ट 27 जुलाई 2011 तक की है, यानि कि यह रिपोर्ट 5 माह 12 दिन की है, 
  • इतने दिनों की कुल आय $48 है, यानि कि 2,121.60 रु., यानि कि प्रतिदिन 14 रु.
  • हिन्दी के वीडियो होने के बाद भी यू. एस. से $२०  की आय हुई है :) जो एक अच्छा संकेत है,
  • सबसे आख़िरी वीडियो जो इस लिस्ट में दिख रहा है उसमे मैंने जानबूझ कर computer की स्पेलिंग गलत लिखी है, पर फिर भी उस वीडियो से $1 की आय हुई है, जबकि यह वीडियो गलत स्पेलिंग की वजह से यूट्यूब तथा गूगल में सर्च में नहीं आएगा
आप ही सोचिये कि जब मेरे मात्र 42 वीडियो जिनकी कुल लम्बाई मात्र 85 मिनट है और पूरी तरह से हिन्दी में हैं, यू-ट्यूब पर औसतन प्रतिदिन 14 रु. की आय कर रहे हैं तो यदि कुल 15 घंटे के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दें तो प्रतिदिन 150 रु. की आय यानि 4500 रु. प्रतिमाह की आय कहीं नहीं गई :)
यहाँ पर गौर करने लायक बात यह है कि 1 घंटे के वीडियो बनाने में कुल छह घंटे का समय लगता है, और पंद्रह घंटे के वीडियो बनाने में एक आम व्यक्ति को अपने ऑफिस के काम के बाद करीब दो माह का समय लगेगा, सिर्फ दो माह काम करके यदि 4500 रु. प्रति माह की आय निश्चित हो जाये तो यह कोई बुरा सौदा नहीं है 

इस के लिए आपको क्या करना है?

चरण १:  किसी भी विषय पर शिक्षाप्रद वीडियो (शिक्षाप्रद वीडियो के बारे में मेरे पास कुछ ऐसे आइडिया हैं जो सिर्फ गृहणियों के लिए ही हैं, यदि आप में से कोई बनाना चाहे तो कमेन्ट में मुझे बताएं, एक पूरा लेख सिर्फ इसी बिषय पर लिखने की कोशिश करूंगा) हिन्दी में बनाना शुरू कर दें, यकीन मानिए यह बहुत आसान तो नहीं है पर बहुत कठिन भी नहीं है, (यदि आप वीडियो बनाना सीखना चाहते हैं तो आप मुझे बताइए, आई.आई.टी. मुम्बई में आपको इसकी ट्रेनिंग दिला सकता हूँ) एक घंटे के वीडियो बनाने के बाद-

चरण २: एक वेबसाईट बना लें (इंग्लिश में), यदि एक पेज भी होगा तो भी चलेगा क्यूंकि आपको सिर्फ गूगल एडसेंस अकाउंट खोलना है, पहले कोशिश करें एक ब्लॉग बनाने का जिस पर पांच-छह इंग्लिश के लेख लिख दें और गूगल एडसेंस के लिए एप्लाई कर दें, आपको एडसेंस अकाउंट मिल जायेगा, बस उसके बाद ब्लॉग को ऐसा ही बना रहने दें

चरण ३: यूट्यूब पर अपने सभी वीडिओ अपलोड कर दें, और 10000 अवलोकन (view) होने का इंतज़ार करें, जिस दिन 10,000 बार आपके वीडियो देखे जा चुके हों उस दिन यू-ट्यूब पार्टनरशिप के लिए आवेदन कर दें, इसके लिए आपके पास गूगल एडसेंस अकाउंट होना जरूरी है जिसके लिए आपको चरण २ पूरा करना होगा

चरण ४: चाहें तो आराम करें चाहें और वीडियो बना कर यू-ट्यूब पर डालते रहें, सिर्फ गूगल एडसेंस अकाउंट के साथ ज्यादा छेड़खानी ना करें क्यूंकि जिस दिन आपका गूगल अकाउंट गया उस दिन यू-ट्यूब पार्टनरशिप भी गयी :(

मित्रो मैंने आपको इस लेख में बहुत सी बातें बता दीं हैं, हो सकता है आपको अब तक कमाई करने का तरीका समझ में आ गया होगा, पर कुछ सवाल भी आपके दिमाग में घूम रहे होंगे, उनको अपने दिमाग में ज्यादा देर तक घूमने ना दें, कमेन्ट में लिखें, आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयत्न करूंगा

schadenfreude the crispy garnish that tastes just like its name 

एक बात उन लोगों को जिनके ई-मेल मेरे पास आये थे
जिस तरह की भावनाओं के साथ आपने अपने ई-मेल मेरे पास भेजे थे, उन भावनाओं को देख कर तो यही लग रहा था कि आप हिन्दी सेवा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं, आप लोगों ने लिखा था कि कितनी भी मेहनत करने के लिए तैयार हैं, मैं देखना चाहता हूँ कि लोग सिर्फ बोलना ही जानते हैं या करने की भी हिम्मत रखते हैं, आपको हर संभव मदद दूंगा, इसलिए आई.आई.टी. में प्रोफ़ेसर से बात भी कर ली है और वो वीडियो बनाना सिखाने के लिए वर्कशॉप कराने के लिए तैयार हैं, आप एक कदम उठाइये सफलता आपकी तरफ दो कदम उठायेगी, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
<- आंकड़े बोलते हैं, ब्लोगिंग से कमाई      ^ब्लोगिंग से कमाई, मैं तैयार हूँ, आप?

11 जुलाई 2011

यू-ट्यूब ने भी बदला रूप

गूगल+ (Google +) को लॉन्च करने, जी-मेल (G-mail) को नया रूप प्रदान करने तथा ब्लोगर (Blogger) के डैशबोर्ड को नये अंदाज में उतारने के बाद अब गूगल यू-ट्यूब (YouTube) को भी नये अंदाज में प्रस्तुत कर रहा है

गुरूवार को यू-ट्यूब के ब्लॉग पर यू-ट्यूब के नये रूप के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, यह गूगल के द्वारा किया जा रहा एक प्रयोग है जिसको गूगल ने नाम दिया है "कोस्मिक पांडा" ( cosmic panda ), और मजेदार बात यह कि टेस्टिंग के लिए लॉन्च किये गए इस इंटरफेस को आप भी देख सकते हैं :)

यू-ट्यूब का नया इंटरफेस : गाइड 

इस पोस्ट में दिए गए चित्रों में दिए गए नंबरों के आधार पर पढते जाइये-
  1. वीडियो के पीछे के सफ़ेद रंग को गायब कर एक बहुत ही आकर्षक हल्का काला (स्लेटी) रंग लाया गया है जिससे वीडियो को देखने में परेशानी नहीं होती
  2. वीडियो को अलग अलग आकार में देखने के लिए कुछ आसान बटन प्रदान की गयीं हैं
  3. यदि आप चाहें तो वीडियो के नीचे कमेन्ट को हटा कर यू-ट्यूब द्वारा सुझाए गए वीडियो देख सकते हैं
  4. इस सर्च के नये बदले हुए रूप को देखिये, है ना मजेदार
  5. प्ले-लिस्ट को देखते समय आपको अगले तथा पिछले वीडियो पर जाने के लिए ये दो शानदार बटन उपलब्ध करवाए गए हैं
  6. प्ले-लिस्ट को देखते समय वीडियो के ठीक नीचे आपको उस प्ले-लिस्ट के सभी वीडियो के थंबनेल (छोटा रूप) दिखाई देंगे, जिससे वीडियो के चुनाव में आसानी रहती है (पहले ये लिस्ट पेज पर सबसे नीचे दिखाई जाती थी, जिस पर आसानी से नजर नहीं जाती थी)
  7. प्ले-लिस्ट को बहुत ही बेहतरीन थंबनेल के साथ दिखाया जा रहा है
  8. वीडियो के थंबनेल को अब पहले से बड़ा तथा आकर्षक दिखाया जा रहा है


हालांकि कुछ कमियां भी मुझे नजर आयीं जो इस प्रकार हैं-

  • यू-ट्यूब पार्टनर के लिए अब अपने चैनल को खास बनाने के लिए कुछ खास विकल्प मौजूद नहीं हैं
  • वीडियो के प्रोग्रेस बार को काफी पतला कर के दिखाया गया है जिससे वीडियो को आगे तथा पीछे करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है
  • वीडियो के पास दिखाया जाने वाला एड अब ज्यादा आकर्षक नहीं रहा और वह वीडियो देखते समय परेशान करता है 
  • यू-ट्यूब पर एड देने वालों को अब कम हिट मिलने की संभावना है 
पर कुल मिला कर यह रूप पहले के मुकाबले काफी बेहतर है जो वीडियो देखने का एक नया अहसास प्रदान करता है |

तो देर किस बात की आप भी यू-ट्यूब के इस नये रूप का आनंद लीजिए जाइये इस लिंक पर-
http://www.youtube.com/cosmicpanda और "Try it Out" बटन पर क्लिक कर दीजिए और हाँ अपना अनुभव बांटना मत भूलिएगा :)

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...