कल जो पोस्ट मैंने की थी उसमें पोडकास्ट बनाने वाले ब्लोगरों को टेढ़ा मेढ़ा हल सुझाया था, पर उस सुलझन में एक उलझन भी थी।
वह उलझन रवि रतलामी जी ने कमेन्ट में लिख भी दी। तो पेश है उस उलझन की सुलझन :)
उलझन क्या है? हमारे पास एक MP3 फ़ाइल है, इस MP३ फ़ाइल को यू-ट्यूब पर अपलोड करना है पर यू-ट्यूब तो MP३ फ़ाइल अपलोड करने ही नहीं देता।
सुलझन: किसी तरह से इस MP३ फ़ाइल को वीडियो में बदल दीजिये, इसके लिए एक वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हुए कुछ इमेज जोड़ दीजिये और बदल गया ऑडियो वीडियो में :)
पर वीडियो एडिटर पर काम करना भी सरदर्द होता है खास तौर पर तब जब हम व्यस्त हों। पर आजकल ऐसी वेबसाईट हैं जो आपके इस काम को बिना परेशानी के कर देंगी आपको सिर्फ एक इमेज और ऑडियो अपलोड करना है, और अपने यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन देनी है बस वीडियो बन कर अपने आप आपके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा।
अब बारी है इन वेबसाईट के बारे में जानने की-
मैं आपको एक वेबसाईट बताऊँगा क्यूंकि मैंने उसको प्रयोग करके देखा है- वेबसाईट है ट्यून्स-टू-ट्यूब यानी-
काम करना बहुत आसान है, एक बटन दी हुई है इस वेबसाईट पर उसे दबाइए और यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे दीजिये। बस फिर तो ऑडियो और इमेज अपलोड करनी है और हो गया आपका काम :)
ऐसी ही और भी बहुत सी वेबसाईट हैं जिनकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी। वैसे आप यदि किसी और टूल के बारे में जानते हैं तो कमेन्ट में हमें भी बताएं।
कैसी लगी जानकारी?
वह उलझन रवि रतलामी जी ने कमेन्ट में लिख भी दी। तो पेश है उस उलझन की सुलझन :)
उलझन क्या है? हमारे पास एक MP3 फ़ाइल है, इस MP३ फ़ाइल को यू-ट्यूब पर अपलोड करना है पर यू-ट्यूब तो MP३ फ़ाइल अपलोड करने ही नहीं देता।
सुलझन: किसी तरह से इस MP३ फ़ाइल को वीडियो में बदल दीजिये, इसके लिए एक वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हुए कुछ इमेज जोड़ दीजिये और बदल गया ऑडियो वीडियो में :)
पर वीडियो एडिटर पर काम करना भी सरदर्द होता है खास तौर पर तब जब हम व्यस्त हों। पर आजकल ऐसी वेबसाईट हैं जो आपके इस काम को बिना परेशानी के कर देंगी आपको सिर्फ एक इमेज और ऑडियो अपलोड करना है, और अपने यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन देनी है बस वीडियो बन कर अपने आप आपके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हो जायेगा।
अब बारी है इन वेबसाईट के बारे में जानने की-
मैं आपको एक वेबसाईट बताऊँगा क्यूंकि मैंने उसको प्रयोग करके देखा है- वेबसाईट है ट्यून्स-टू-ट्यूब यानी-
काम करना बहुत आसान है, एक बटन दी हुई है इस वेबसाईट पर उसे दबाइए और यू-ट्यूब अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे दीजिये। बस फिर तो ऑडियो और इमेज अपलोड करनी है और हो गया आपका काम :)
ऐसी ही और भी बहुत सी वेबसाईट हैं जिनकी जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगी। वैसे आप यदि किसी और टूल के बारे में जानते हैं तो कमेन्ट में हमें भी बताएं।
कैसी लगी जानकारी?